- प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक के स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी रहे उपस्थित।
- बनियापुर प्रखंड से करीब-करीब कालाजार के सफाया होने की बताई गई बात।
- कालाजार उन्मूलन के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाली कर्मी हुए पुरस्कृत।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। कालाजार उन्मूलन को लेकर रविवार को रेफरल अस्पताल बनियापुर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें स्वास्थ्य विभाग के प्रदेश से लेकर जिला स्तर के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।कार्यशाला के दौरान यह जानकारी दी गई कि बनियापुर प्रखंड में करीब-करीब कालाजार का सफाया हो चुका है।वर्तमान समय मे पूरे प्रखंड में महज नौ मरीज सक्रिय है।जिनका समुचित इलाज जारी है।जबकि गत वर्ष यहाँ कालाजार मरीजों की संख्या 80 थी।अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण प्रकाश गुप्ता ने बताया कि बेहतर टीम वर्क के बदौलत हम सभी ने इस मुकाम को हासिल किया है।प्रखंड में 200 से अधिक मरीज एक साल में मिलते थे।जबकि अब यह तस्वीर पूरी तरह से बदल चुकी है।आरएमआरआई के डॉ. मधुकर ने कहा कि कालाजार से ठीक हो चुके मरीजों का फॉलोअप करते रहना बहुत जरूरी है।कालाजार से ठीक हो चुके मरीजों का 6 माह तक आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा देखभाल किया जाना चाहिए। कभी-कभी कालाजार के मरीजों के आंखों की रोशनी भी चली जाती है या रोशनी कम हो जाती है।इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।साथ ही ‘कालाजार से बचाव है जरूरी,घर का कीटनाशक से छिड़काव करवाये पूरी’ का भी ध्यान रखने की आवश्यकता है।इस दौरान कालाजार निदान के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले आशा,एएनएम,छिड़काव कर्मी एवं चिकित्सा पदाधिकारी को प्रदेश स्तरीय टीम द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।मौके पर कालाजार निदेशक विनय कुमार शर्मा,जिला मलेरिया पदाधिकारी दिलीप सिंह,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ए.पी गुप्ता, डॉ एमएम जाफरी,डॉ फैज,डॉ मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण