- विद्यालय परिवार में शोक की लहर।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेदौली में कार्यरत रसोईया सह सहायक सोनामती देवी (58 वर्षीया) के असामयिक निधन से परिजनों, विद्यालय परिवार सहित अभिभावकों में शोक की लहर व्याप्त है। विद्यालय के शिक्षक सोनु कुमार गिरी ने बताया कि गत गुरुवार की देर शाम हृदयघात से रसोइया की मौत हो गई।जिसको लेकर शुक्रवार को विद्यालय परिसर में शोक-सभा का आयोजन कर दिवंगत रसोइया की आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई। विद्यालय के सेवानिबृत एचएम सच्चिदानंद शर्मा ने कहा की दिवंगत रसोईया अपने कार्य के प्रति हमेशा ईमानदार और लगनशील रहती थी। शोक सभा मे विद्यालय के एचएम शिवनाथ साह, पूर्व एचएम सचिदानंद शर्मा, शत्रुघ्न प्रसाद, धनंजय पांडेय, उषा किरण सिंह सहित दर्जनों छात्र शामिल थे।
फोटो(शोक सभा में शामिल शिक्षक एवं छात्र)।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि