- शिक्षक नेताओं और पदाधिकारियों ने जिले में आवंटन अप्राप्त होने की बताई बात
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। होली एवं शबे-बारात के अवसर पर भी प्रखंड के नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान नही होने से शिक्षकों में मायूसी छाई है। कमरूदीन गौसी, दिलीप राय, राजू कुमार, राजेश राय, मनोज सिंह, सुजीत कुमार सहित दर्जनों शिक्षकों ने बताया कि सरकार द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात तो की जाती है।मगर शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर हमेशा से शिथिलता बरती जा रही है। प्रायः सभी प्रमुखों पर्व के अवसर पर शिक्षकों को वेतन के लाले पड़े रहते है। फिलवक्त मार्च में एक सप्ताह का समय बीतने के बाद भी अबतक फरवरी माह के वेतन का भुगतान नही हो सका है। वही वेतन भुगतान कब तक होगा को लेकर भी कोई स्पष्ठ जानकारी नहीं मिल पा रही है।होली एवं शबे- बारात को लेकर फिलवक्त सभी शिक्षकों के घरों में खर्च की अधिकता बढ़ गई है। जहाँ शिक्षक परिवार को रुपये के अभाव में आत्मग्लानि महशुस करनी पड़ रही है। जबकि तीन- चार दिन पहले ही नियमित शिक्षकों का वेतन भुगतान हो चुका है। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामनाथ बैठा एवं परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष बिनोद राय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिले में आवंटन नही होने के कारण शिक्षकों का वेतन भुगतान बाधित है। आवंटन प्राप्त होते ही वेतन भुगतान शुरू हो जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा