राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। महान स्वतंत्रता सेनानी एवम् पूर्व धार्मिक न्यास एवम् शिक्षा राज्य मंत्री बिहार सरकार पंडित गिरीश तिवारी जी की 124वी जयंती उनके स्मारक स्थल बरेजा में मनाई गई। इस अवसर पर उनके जीवनी पर आधारित पुस्तक “अमर स्वतंत्रता सेनानी पंडित गिरीश तिवारी” नामक पुस्तक का विमोचन संयुक्त रूप से पूर्व जज रामप्रवेश चौबे, शारदानंद सिंह, चंद्र भूषण प्रसाद वर्मा, शिक्षक लाल बाबू सिंह, राणा प्रताप सिंह, प्रो० दिलीप शर्मा,प्राचार्य ओमप्रकाश सिंह इत्यादि के द्वारा किया गया। इस सभा की अध्यक्षता जे० पी० सेनानी शारदा नंद सिंह ने की। इस अवसर पर पूर्व मुखिया डॉ० कमलेश द्विवेदी, जिला पार्षद प्रितिनिधि ई० कमलेश यादव, मुखिया राजेश पांडेय, सरपंच विजय शंकर शुक्ला, BDC अजय पांडेय, विश्वनाथ चौबे, साहित्यकार शंभू कमलाकर मिश्र, विजय मिश्र, तारकेश्वर ओझा, रमाशंकर सिंह, सुरेंद्र सिंह, शिवजी मिश्र, साधु दुबे, जगमोहन सोनी, चंदन शुक्ला, श्री भगवान, पवन सोनी, प्रभात दुबे, शिवाजी सिंह,संजय सिंह, धनंजय पांडेय,राहुल तिवारी इत्यादि गण्मान्य व्यक्ति उपस्थित थे जो उनके व्यक्तित्व एवम् कृतित्व की चर्चा की एवम् उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। धन्यवाद ज्ञापन पंडित गिरीश तिवारी के पौत्र अधिवक्ता प्रवीण चंद्र तिवारी ने की।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण