राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के बली बिशुनपुरा गांव में दो पड़ोसी के बीच जमकर मारपीट के मामले में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दर्ज प्राथमिकी में मोतीलाल मांझी ने बताया कि वह दरवाजे पर बैठा था कि विनय मांझी समेत 6 लोगों ने लाठी डंडे से लैस होकर मारपीट कर घायल कर दिए वही घर का सारा सामान तोड़ फोड़ कर नष्ट कर दिए और अन्य कीमती सामान लेकर चलें गये। वही दूसरे पड़ोसी सुनैना देवी ने बताया कि कामेश्वर मांझी समेत 4 अन्य एक जुट होकर मेरे किराना दुकान में घुसकर गाली गलौज और मारपीट करने लगें वहीं दुकान में बिक्री का रखा 15000 नगदी ले लिए उसी दौरान मेरे लड़के को धारदार हसुली से सीने का वार कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना में भर्ती कराया गया है जहां उसकी गंभीर बनी हुई है और इलाज चल रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा