राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। परसा-बनकेरवा बांध पथ पर दरियापुर थाना क्षेत्र के सैदपुर कब्रिस्तान के समीप एक अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। जिससे दबकर एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि चालक बुरी तरह घायल हो गया। मृतक युवक दरियापुर थाना क्षेत्र के सराय सहो कुम्हार टोला निवासी स्व ज्ञानी पंडित का 17 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार पंडित बताया जाता है। घायल युवक उसी गांव के बिजली राय का पुत्र चंदन कुमार बताया जाता है। घटना के बाद दोनों युवक को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने अनिल कुमार पंडित का शरीर परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरा घायल युवक का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर परसा थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा, दरियापुर थाना पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा पहुंची तथा परिजनों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। मौत की खबर पर मिलते ही भाई अजय कुमार, पाखिन कुमार, दिलीप कुमार, बहन गूंजा कुमारी, माता सरिता देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि ट्रैक्टर से मिट्टी ढुलाई का काम चल रहा था। मिट्टी गिराकर वापस मिट्टी लोड करने जा रहा था। तभी यह घटना हुई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा