- आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के पचभिंडा गांव में पूर्व के जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में सुशील कुमार पासवान और रवि रंजन सहगल शामिल हैं। इस संबंध में पचभिंडा गांव निवासी सुशील कुमार पासवान ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। प्राथमिकी में सुरेंद्र मांझी, विजय पासवान, हार्दिक पासवान, सूरज पासवान समेत आधा दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि वह मध्य विद्यालय पचभिंडा में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। जब वह विद्यालय से ड्यूटी कर अपने घर पहुंचे तो देखें कि आरोपी उनके घर में घुसकर उनके परिजनों के साथ गाली गलौज और मारपीट कर रहे हैं। जब वे लोग विरोध किए तो आरोपियों ने हाथ में लिए लाठी, डंडा, व लोहे की रड से मारपीट कर उनलोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। बीच बचाव करने आए उनके भाई रवि रंजन सहगल तो आरोपियों ने उन लोगों को भी मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के लोग आएं और किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत कराएं तथा जख्मी अवस्था में दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सुशील कुमार पासवान को बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इधर पुलिस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी