राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखण्ड क्षेत्र के स्कूलों के साथ साथ दलित टोलों में भारतीय संविधान के शिल्पकार, व देश के महान समाज सुधारक, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ0 भीमराव आम्बेदकर की 132वीं जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान प्रखण्ड के मध्य विद्यालय खैरा में प्रधानाध्यापक कृष्णा राम की अध्यक्षता में शिक्षक मन्टु मिश्रा, संतोष शर्मा, मनोज राम आदि व छात्र- छात्राओं ने बाबा साहब के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। वहीं स्कूली बच्चों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस क्रम में प्रधानाध्यापक ने स्कूली बच्चों के बीच बाबा साहेब बाबा साहेब के दलित, शोषितों के साथ ही महिला को मिले अधिकारों के बारे में अवगत कराया। वहीं खैरा बाजार के दलित टोलें में बाबा साहेब की तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों को याद किया गया। इस दौरान लोगों ने बाइक जुलूस निकाली गई। जुलूस का नेतृत्व एमएलसी प्रत्याशी शाजिद आलम सोनू व राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष इमाम हुसैन, आदि ने किया जो खैरा से निकल कर सदर प्रखण्ड के चनचौरा बाजार में बने बाबा साहेब की प्रतिमा तक गया जहां लोगों ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहेब अमर रहे के नारे भी लगाए गए। प्रखण्ड अध्यक्ष ने कहा की डा. भीमराव आंबेडकर ने देश को नई दिशा देने के साथ ही सामाजिक समरसता के मंत्र को लोगों के बीच रखा। वहीं एमएलसी प्रत्याशी शाजिद आलम सोनू ने कहा की बाबा साहेब को किसी भी सम्प्रदाय से भेदभाव नहीं रहा उन्होंने देश के प्रति संविधान लिखकर सभी को मिलकर रहने को कहा, यदि हम सभी उनके बताये हुए आदर्शों पर चलेंगें तब ही हमारा समाज आगे बढ़ सकता है। मौके पर परमानंद यादव, मातिचन्द्र राम, अफताब आलम, टिंकु पासवान, मुकेश पासवान, सुनील कुमार, संतोष शर्मा, कन्हैया राम, अमरनाथ प्रसाद, मुकेश पासवान, मुनमुन पासवान, राकेश राम, विजय राम, पिन्टु कुमार, आमप्रकाश दास के साथ काफि संख्या में लोग मौजूद रहें।
खैरा में बाबा साहेब की जयंती पर जुलूस निकालते लोग
मध्य विद्यालय खैरा में जयंती मनातें शिक्षक
खैरा दलित बस्ती में बाबा साहेब की जयंती मनातें लोग
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण