पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में दिनांक 22 अप्रैल,2023 को राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट/ मऊ को सूचित किया गया कि राजकीय रेलवे थाना/ छपरा पर पंजीकृत मुअसं 35/23 के अन्तर्गत धारा 379 आईoपीoसी0 दिनांक 07 फरवरी 2023 से दो अपराधी का लोकेशन/ मऊ रेलवे स्टेशन पर मिला है। अपराधियों को पकड़ने तथा तफ्तीश में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट/ मऊ से सहयोग हेतु प्रभारी निरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बल/ मऊ के व्हाट्सएप पर उक्त दोनों अपराधियों के फोटो तथा लोकेशन शेयर किया गया। उक्त फोटो और लोकेशन प्राप्त होने पर विशेष सूचना शाखा/ मऊ के सहायक उप निरीक्षक श्री विनोद उपाध्याय से समन्वय कर साथ उपनिरीक्षक मनोज शुक्ला, महिला हेड का.रेखा राय दोनो रेसुब पोस्ट/ मऊ द्वारा उन अपराधियों की ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरू की गई। उप निरीक्षक/ मंजू देवी/ राजकीय रेलवे पुलिस/ छपरा साथ अधिकारी और स्टाफ लोकेशन के आधार पर मऊ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लगी ट्रेन संख्या 15050 (पूर्वांचल एक्सप्रेस) के कोच सं A-1 के बर्थ न. 50 एवं 52 पर मऊ से बरौनी तक यात्रा कर रहे उक्त दोनो वांछित अपराधी जिनका नाम- गौतम कुमार, पुत्र स्वर्गीय कृष्ण देव प्रसाद निवासी हाजीपुर मोहल्ला तथा थाना खगड़िया ,जिला खगड़िया, बिहार उम्र 33 वर्ष तथा उसकी बहन सरिता कुमारी पुत्री स्वर्गीय कृष्ण देव प्रसाद पता उपरोक्त उम्र 30 साल को रोककर पूछ-ताछ की गई। इसी दौरान उक्त ट्रेन के प्रस्थान कर जाने के कारण उन्हें इन्दारा स्टेशन पर उक्त दोनो अपराधियों को उतारकार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट/मऊ पर लाया गया तथा राजकीय रेलवे पुलिस थाना छपरा को सूचित किया गया।रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर/मऊ द्वारा उक्त दोनों अपराधियों को अग्रिम जांच कार्यवाही हेतु राजकीय रेलवे पुलिस छपरा को सुपुर्द कर दिया गया।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण