राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात की 100वां एपिसोड रिविलगंज प्रखण्ड के इनई पंचायत के बूथ संख्या 49 पर बिहार भाजपा के क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में एलईडी के माध्यम देखा वो सुना गया। वहीं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, श्याम बिहारी अग्रवाल आदि ने छपरा शहर में मन की बात कार्यक्रम को सुना गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने मन की बात के 100 वें एपिसोड में कहा कि आप देशवासियों के द्वारा हजारों पत्र एवं लाखों संदेश से इस कार्यक्रम के बधाई दिया है ,मैं आपके पत्र को जब भी पढ़ता हूं तो मैं भावुक हो जाता हूं। मैं अपने मन को भावुकता से रोकता हूं और मैं आप सभी आभारी हूं कि आप देश के करोड़ों लोग इस मन के बात कार्यक्रम को सुनते है एवं प्रेरणा के स्रोत बना रखे हैं। यह मन की बात 3 अक्टूबर 2014 विजयादशमी के दिन से प्रारंभ हुआ था विजयादशमी का मतलब बुराई पर अच्छाई की जीत उसी दिन से यह कार्यक्रम को शुरू किया गया था। यह कार्यक्रम से पूरे देश के एक -एक चीज को हम लोग उजागर करते हैं और छोटी-छोटी कुटीर उद्योग से लेकर किसान कैसे खेती करके आगे बढ़ रहे है। इस कार्यक्रम से हजारों लोग प्रेरणा लेकर आगे बढ़ रहे है। हम आभारी हूं करोड़ों देशवासियों को जो मन की बात आप हमेशा सुनते हैं और इसके लिये आप हर माह मन के बात कार्यक्रम के लिये इंतजार करते है। मन की बात कार्यक्रम में इनई पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जय प्रकाश सिंह, शिक्षाविद आनंद मोहन सिंह, पूर्व सैनिक सत्यानंन्द सिंह, समाजसेवी कृष्णा सिंह, वार्ड सदस्य राजेन्द्र साह, पंच माधुरी देवी, संगीता देवी, मण्डल उपाध्यक्ष सुशांत सिंह, संतोष कुमार, सैनिक अप्पू सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव