राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के पचरुखवा गांव में दहेज में मिले चार चक्का कार को बगल के शख्स के द्वारा मांगने पर नहीं देने के विवाद में जमकर मारपीट की घटना सामने आई है। जिसमें घायल 4 लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया। जहां घायलों ने बताया कि पहचान पचरूखवा गांव निवासी नीरज राम, तूफान राम,मनेजर राम, गोविंदा राम के रूप में हुई। घटना के बारे में नीरज राम ने बताया कि उनकी चार चक्का कार को अजय कुमार पडि़त के द्वारा मागा गया नहीं देने पर गाली गलौज करते हुए अंजाम भुगतने को तैयार रहने की धमकी दी और एक दर्जन लोगों के साथ लाठी डंडे और हथियार से लैस होकर घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट करने लगें जिसमें बचानें आए पड़ोसी भी घायल हो गए वही सभी ने घर का सामान और महिलाओं के गहने छीन लिए और जाते जाते अंजाम भुगतने को तैयार रहने की बात बताई। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा