राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिला पदाधिकारी सारण अमन समीर की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति एवं नमामि गंगे से संबंधित बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी महोदय ने बताया कि आज के बैठक में जिला पर्यावरण योजना की जो प्रति पारित करने के लिए रखी गई है ,उसमें कतिपय और सुधार के साथ अन्य चीजों को जोड़े जाने की आवश्यकता है। जिला पर्यावरण योजना में वन विभाग के द्वारा लगाए जा रहे वृक्षारोपण कार्यों की विवरणी के साथ सॉलिड एवं मेडिकल वेस्ट नष्ट करने के प्रावधानों का जिक्र भी होना आवश्यक है। अन्य चीजों में प्लास्टिक के प्रयोग पर रोक लगाने से संबंधित किए जा रहे प्रयासों, ईटा भट्ठा के चिमनी में प्रावधानों के अनुरूप सुधार का वर्णन,जिले में चल रहे राइस मिल के त्याज्य पदार्थों का विनष्टीकरण, परिवहन विभाग से जिला के कुल रजिस्टर्ड वाहनों में से कितनों का पॉल्यूशन फेल है का जिक्र होना आवश्यक है। नमामि गंगे परियोजना के तहत बन रहे एसटीपी में कितने नालों को जोड़ा जाना अवशेष है, आदि बातों को भी जिला पर्यावरण योजना में जोड़ने की आवश्यकता बताई गई। नमामि गंगे योजना के नोडल पदाधिकारी को प्रत्येक महीने बैठक आयोजित करने के साथ-साथ गंगा किनारे दिशा निर्देश के अनुसार विभिन्न गतिविधियों को नियमित रूप से आयोजित करने का निर्देश दिया गया। जिला में विभिन्न गंगा किनारे के घाटों का सौंदर्यीकरण एवं उन्नयन कार्य के अंतर्गत विकसित करवाने का भी प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त सारण प्रियंका रानी, नगर आयुक्त छपरा सुमित कुमार, जिला वन पदाधिकारी एवं जिला पर्यावरण समिति एवं नमामि गंगे से संबंधित सभी पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण