- बालू माफियाओं ने किया हमला, थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी घायल
- 57 ट्रक पर साठ हजार घन फुट बालू जप्त, 14 गिरफ्तार, 2 करोड़ जुर्माना
एमएन सिंह की रिपोर्ट
छपरा(सारण)। जिला पुलिस ने गुरुवार आधी रात को तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र में बालू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर 57 बालू लदे ट्रैकों को जप्त किया। इस दौरान बालू माफियाओं ने छापामारी दल पर हमला कर दिया। जिसमें दिघवारा थाना प्रभारी सुजीत कुमार चौधरी सहित कई पुलिस कर्मियों को चोट लगी। इस दौरान बालू माफियाओं और बालू पासर ने मिलकर दिघवारा थाने के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा में किया गया। लगभग 8 घंटे तक चली छापेमारी में दिघवारा में 21 अवतार नगर में 26 और गरखा में 10 वाहनों को जप्त किया गया।
अलग-अलग प्राथमिक की दर्ज
डीएम अमन समीर और एसपी गौरव मंगल के निर्देश पर जिला खनन विकास पदाधिकारी लाल बिहारी प्रसाद दिघवारा थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी खनन निरीक्षक शिवचंद्र प्रसाद खनन निरीक्षक अंजनी कुमार एम वी आई संजय कुमार अश्क तीन अलग-अलग टीम में बनाकर छापेमारी कर रहे थे। इस दौरान परिवहन विभाग ने जप्त ट्रैकों पर लगभग 75 लख रुपए जुर्माना लगाया। जिला खनन विकास पदाधिकारी के अनुसार दिघवारा में आठ गरखा में छः ट्रक चालकों को गिरफ्तार किया गया। वही लगभग साठ हजार घन फुट लाल बालू जप्त किया गया। इस मामले में लगभग सवा करोड रुपए जुर्माना लगाया गया। इस मामले में पकड़े गए ट्रक चलको एवं ट्रक मालिकों एवम पुलिस बल पर हमला करने वालों पर लगभग दर्जन भर प्राथमिक की दर्ज कराई गई। रात 12:00 बजे से दिन के 10:00 बजे तक कई मार्गों पर वाहनों को जप्त किए जाने के बाद कई वाहन चालक अपनी गाड़ी छोड़कर भाग गए। इससे उन मार्गों पर जाम भी लग गया। जिससे आमजन को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। उस दौरान स्कूल वाहन भी फंसे रहे, जिससे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाने के वजह से छात्रों का पसीना छूट रहा था।


More Stories
आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 10 फाइलेरिया के मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का हुआ वितरण
डीएम रोस्टर के अनुरूप प्रत्येक प्रखंड में जाकर विकास योजनाओं का करेंगे समीक्षा, जारी हुआ रोस्टर
30 जून काे एकमा प्रखंड परिसर में लगेगा नियोजन कैम्प