मनरेगा योजना से निर्मित पशु शेड का हुआ उद्घाटन
मशरक प्रखंड के पूर्वी पंचायत के हनुमानगंज गांव में मनरेगा अधिकारी मो शाहिद अली और मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने पशु शेड का उद्घाटन फीता काटकर किया गया।मौके पर उन्होंने कहा कि पशुपालन से ग्रामीण एवं किसानों की आय बढ़ाने पर सरकार द्वारा जोर दिया जा रहा है ऐसे में जहां पूर्व में पशुपालकों के लिए क्रेडिट कार्ड योजना प्रारंभ की गई है वहीं अब पशुओं के रखने के लिए सरकार द्वारा पशुपालकों को शेड बना कर दिए जा रहे हैं विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर अपने पशुओं के लिए शेड का निर्माण करा सकते हैं। मनरेगा अंतर्गत पशु गाय भैंस पालने हेतु शेड का निर्माण कराया जा रहा है वही जल्द ही बकरी, मुर्गी पालन के लिए शेड का निर्माण कराया जाएगा।
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने कहा कि पशुपालकों को आर्थिक मदद प्रदान करने के उद्देश्य से पशु शेड का निर्माण कराया जा रहा है यह कार्य मनरेगा के तहत मजदूरों से कराया जा रहा है पंचायत के विकास के लिए वे हमेशा तत्पर है। मौके पर बृजकिशोर राय, नीरज कुशवाहा,गामा शर्मा, कल्लू राम समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी