मशरक में तीन युवकों ने 15 हजार छीना
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के पूरब टोला गांव में मस्जिद के पास बाजार में 15000 रूपये लेकर खाने का समान और बिजली बिल जमा करने आ रहे व्यक्ति से गांव के ही तीन युवकों ने रूपये समेत साइकिल छीन लिए। पीड़ित की पहचान पूरब टोला गांव निवासी मो हुसैन साई के पुत्र रूस्तम साई के रूप में हुई। मामले में पीड़ित द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया जिसमें उसने बताया कि वह मवेशी के लिए चोकर,घर का सामान खरीदने और बिजली का बिल जमा करने के लिए 15000 रूपया लेकर मशरक बाजार आ रहा था कि रास्ते में सुनसान जगह पर गांव के ही इमामुद्दीन साई, इबरार साई, इमरान साई ने मारपीट कर साईकिल समेत 15000 हजार रूपया छीन लिया। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी