अंधविश्वास में लिप्त अपनी संस्कृति, आधी हक़ीकत आधी फ़साना, अफवाह है या धार्मिक कारण
अनुज प्रतिक की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दिघवारा (सारण)। दिघवारा कटाव क्षेत्र में फंसे इलाके के लोगो मे एक अफवाह बड़ी तेजी से फैल रहा है की सोनपुर प्रखंड के शोभेपुर बांध में हो रहा कटाव एक प्राकृतिक रूप से घटित घटना के साथ ही एक दैवीय घटना है। इसको लेकर ग्रामीणों द्वारा की जा रही चर्चा के मुताबिक अभी कुछ ही दिनों पूर्व इस मुहल्ले के निवासियों को नदी की तेज धारा में एक बन्द पीतल का घड़ा मिला जिसे कुछ लोगो ने अपने गांव के मंदिर पर लाकर उसे खोलने का प्रयास किया।वही काफी प्रयास के बावजूद उसे खोलने में वे सफल नही हो सके। वही काफी प्रयास के बाद भी जब उसे खोलने में सफल नही हुये तब उसे लोगो ने मंदिर में लाकर रख दिया।वही उठी अफवाह को उस वक्त बल मिला जब उस बर्तन के मिलने के साथ गांव के बाँध में कटाव शुरू हो गया ।गांव वाले जैसे ही उस बर्तन को नदी किनारे स्थित चबूतरे पर रख कर पूजा पाठ शुरू किए।वही देखते ही देखते लोगो की नजर से वह बर्तन ही ओझल हो गया।और उसके साथ ही कटाव के भी रफ्तार मे भी कमी आ गई। इसका चर्चा बहुत ही दूर तक फैल गई जिसके बाद कटाव स्थल पर दूर दूर तक लोग अपनी वाहन के साथ आकर घटनास्थल का मुआयना कर रहे है।वही ग्रामीण महिलाये लगातार नदी की आराधना करते हुए कटाव कम होने हेतु पूजा पाठ में जुटी हुई है। वही दूसरी ओर बाढ़ नियंत्रण विभाग के कनीय अभियंता अत्रेस कुमार त्रिपाठी राजेश कुमार अपने दल बल के साथ कटाव रोधी कार्य मे जूट हुए है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा