तरैया में कई मतदान केन्द्रों पर लगा है डेढ़ से दो फीट पानी, कैसे होगा मतदान
संजय सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों में अभी भी बाढ़ का पानी जमा हुआ है। ग्रामीण सड़कें टूटी हुई है। चुनाव का समय बहुत करीब आ गया है। आगामी 3 नवंबर को चुनाव होना है और इन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अभी भी विद्यालय परिसर में डेढ़ से दो फीट पानी जमा है। चिंता का विषय है मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कैसे कर पाएंगे। अलबत्ता टूटी ग्रामीण सड़कों को चलने के लिए बनाया जा रहा है। इसका युद्ध स्तर पर कार्य कराया जा रहा है। लेकिन पानी का कौन सा व्यवस्था किया जाय। ऐसे में तरैया के सहायक निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार ने इन विद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पचरौड़ के आस पास बांध के समीप स्थित टीकमपुर प्राथमिक विद्यालय व इसके आसपास के अन्य विद्यालयों में बाढ़ का पानी अभी जमा है। विद्यालय परिसर के अलावा सड़क पर डेढ़ से दो फीट पानी है। उन्होंने बताया कि चुनाव अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही संपन्न होगा और इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। प्रशासनिक पदाधिकारियों को यह चिंता अवश्य सता रही होगी कि यहां के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कैसे कर पाएंगे। साथ ही यहां के मतदाता भी असमंजस की स्थिति में हैं की ऐसे में वे कैसे मतदान कर पाएंगे। इन विद्यालयों पर बनाए गए मतदान केंद्रों पर मतदान करवाने वाले मतदान कर्मियो को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। देखना है समय रहते प्रशासनिक व्यवस्था पूरी हो पाती है या नहीं और वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में कौन सी व्यवस्था की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा