गड़खा में रसोई गैस लेने के लिए लोगों की लगी लंबी लाइन
गड़खा(सारण)। कोरोना वायरस संक्रमण से फैल रही है। इसलिए लॉक डाउन किया गया है। ताकि लोगों को वायरस से संक्रमित होने से बचाया जा रहा है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी बाजार या सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को इकट्ठा नहीं होने दे रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाह्न पर पूरे देश को 14 अप्रैल तक लॉक डाऊन कर्फ़्यू लगा दी गई हैं। गड़खा बाजार में सामान खरीदने आए लोगों पर पुलिस लाठियां बरसा रही है। वहीं बाजार से एक किलोमीटर दूरी पर स्थित तिरुपति इंडियन गैस एजेंसी में बुधवार को सुबह से ही गैस लेने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ देखने को मिली। इस दौरान अधिकांश लोग चेहरे पर मास्क भी नही लगाए थे। लोग एक दूसरे के नजदीक खड़े थे। सुबह 6:00 बजे से ही गैस लेने को लाइन में लगे थे। लोग दिनभर गैस के लिए धूप में खड़े रहे, तब जाकर गैस प्राप्त हुआ। जानकारों की माने तो पहले गैस सिलेंडर का होम डिलीवरी होती थी, परंतु पिछले कुछ सप्ताह से लोकल वेंडरों द्वारा गैस सिलेंडर की कालाबाजारी की जा रही है। गैस सिलेंडर की कालाबाजारी से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कर्फ्यू लागू की बात सुनते ही लोग घबराहट में अपने घर से अचानक बाहर निकलकर एक महीने का राशन और गैस इकट्ठा करने में जुट गए थे। इसलिए काफी भीड़ लग गई थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा