छपरा के फकुली बूथ पर मारपीट में दलित राजद नेता घायल, एक नामजद समेत 3 अज्ञात पर एफआईआर
छपरा(सारण)। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के दूसरे चरण में मतदान केन्द्रों के पास मारपीट की भी घटना सामने आ रही है। छपरा विधानसभा क्षेत्र के फकुली गांव स्थित मतदान केन्द्र संख्या 131 पर कुछ लोगों द्वारा मारपीट किया गया है। जिसमें दलित राजद नेता घायल हो गये है। मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय जनता दल के दलित नेता लक्ष्मण राम से किसी बात को लेकर कुछ सामंती किस्म के लोगों ने मारपीट किया है। जिसमें बुरी तरह से जख्मी हो गये है। राजद नेता को कुर्सी आदी से मारा गया है। जख्मी स्थिति में छपरा सदर अस्पताल में इलाज हुआ है। इलाज के दौरान भगवान बाजार पुलिस ने फर्दबयान दर्ज किया है। जिसमें अनिल मिश्रा समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा