छपरा के फकुली बूथ पर मारपीट में दलित राजद नेता घायल, एक नामजद समेत 3 अज्ञात पर एफआईआर
छपरा(सारण)। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के दूसरे चरण में मतदान केन्द्रों के पास मारपीट की भी घटना सामने आ रही है। छपरा विधानसभा क्षेत्र के फकुली गांव स्थित मतदान केन्द्र संख्या 131 पर कुछ लोगों द्वारा मारपीट किया गया है। जिसमें दलित राजद नेता घायल हो गये है। मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय जनता दल के दलित नेता लक्ष्मण राम से किसी बात को लेकर कुछ सामंती किस्म के लोगों ने मारपीट किया है। जिसमें बुरी तरह से जख्मी हो गये है। राजद नेता को कुर्सी आदी से मारा गया है। जख्मी स्थिति में छपरा सदर अस्पताल में इलाज हुआ है। इलाज के दौरान भगवान बाजार पुलिस ने फर्दबयान दर्ज किया है। जिसमें अनिल मिश्रा समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी