कोरोना लॉकडाउन में दूसरे राज्यों से आने वाले लोग क्वारेन्टाइन से में रहने को नहीं है तैयार, जनप्रतिनिधियों से हो रहा विवाद, 5245 में 3454 की हुई मॉनिटरिंग
- चक्षु काविड- 19 मोबाइल एप से किया जा रहा मॉनिटरिंग
हरिभूषण।छपरा
छपरा(सारण)। कोरोना वायरस यानी कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा एवं प्रभावी तरीके से रोकथाम को लेकर लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में दूसरे राज्यों आने वाले लोगों को पंचायत स्तर पर चिन्हित स्कूलों में रहने एवं स्वास्थ्य जांच करने की व्यवस्था की गई है। परंतु इन क्वारेन्टाइन सेंटरों पर दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोग रहने को तैयार नहीं है। इसको लेकर पंचायत के जनप्रतिनिधियों से विवाद हो रहा है। ऐसे लोग जबरन जनप्रतिधिनियों से फाइवस्टार सुविधा मुहैया कराने की मांग कर रहे। जबकि सरकार द्वारा जारी किये गये मापदंड के अनुसार हीं क्वारेन्टाइन सेंटरों पर सुविधा दी गई। जानकारों की माने तो जिस पंचायत के मुखिया रसूकदार एवं दबंग है, वहां पर दूसरे राज्यो से आने वाले लोग कुछ नहीं बोल रहे है और जहां का मुखिया कमजोर वर्ग का है, वहां विवाद हो रहा है। साथ ही ऐसे जनप्रतिनिधियों से दूसरे राज्यों से आने वाले लोग जबरन सरकार के मापदंड से अधिक सुविधा मुहैया कराने की मांग कर रहे है। ताकि क्वारेन्टाइन सेन्टर में नहीं रहना पड़े।
5245 लोगों की सूची बीसीआईएम पोर्टल पर अपलोड, 3454 लोगों का हुआ मॉनिटरिंग
कोरोना लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से आने वाले 5245 लोगों की सूची बीसीआईएम पोर्टल पर अपलोड किया गया है। जिसमें करीब 3454 लोगों का चक्षु कोविड-19 मोबाईल एप के माध्यम से मॉनिटरिंग किया गया है। विशेषज्ञों की माने तो आंकड़ों में परिवर्तन का मुख्य कारण है कि कुछ लोग बिहार के ही अन्य जिलों में काम करने वाले लोग अपने घर आये थे। जिनका दूसरे राज्यों से आने वाले सूची में दर्ज किया गया था, जिन्हें डिलिट किया गया है। इससे आंकड़ों में थोड़ा अंतर आया है। जानकारी के अनुसार गत एक अप्रैल को दूसरे प्रदेशों करीब 5356 लोग सारण जिले के सभी प्रखंडों में आये है। जिनका मोबाइल एप के माध्यम मॉनिटरिंग करने को लेकर जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को नोडल ऑफिसर बनाया गया है। सभी प्रखंडों कर्मी दूसरे राज्यों से आये लोगों की सूचना एकत्रित कर मोबाइल एप से अपलोड कर रहे है। अभी तक करीब 2942 लोगों का डिटेल्स एकत्रित किया गया था। वर्तमान में बढ़कर 3454 हो गया है।
डीएम ने डाटा अपलोड करने में तेजी लाने का दिया निर्देश
मोबाइल एप से डाटा अपलोड की धीमी गति पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दूसरे प्रदेशों से आये लोगों का डाटा अपलोड करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि दूसरे प्रदेशों से अपने घर लौटने वाले लोगों की निगरानी करने को लेकर किसान सलाहकार, स्वच्छताग्रही, विकास मित्र, पंचायत कार्यपालक सहायक सहित अन्य कर्मियों को लगाया गया है। ये कर्मी दूसरे पदेशों से आने वाले लोगों के घर जाकर चक्षु कोविड-19 मोबाइल एप के माध्यम से जियो टैगिंग कर रहे है।
3581 स्कूलों में बना क्वेरेन्टाइन सेन्टर, अधिकांश में नहीं रह रहे है दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोग
जिले के दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों पर कोरोना वायरस की निगरानी को लेकर पंचायत स्तर पर चिन्हित स्कूलों में क्वेरेन्टाइन सेन्टर बनाया गया है। जानकारी के अनुसार जिले के करीब 3581 स्कूलों में क्वेरेन्टाइन सेन्टर बनाया गया है। जहां दूसरे राज्यों से आने लोगों को रहने की व्यवस्था की गई। ताकि उनके स्वास्थ्य की जांच कर कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की पहचान कर उचित ईलाज किया जा सके। परंतु हकिकत कुछ अलग हीं है। जानकारों की माने तो अधिकांश क्वेरेनटाइन सेन्टर में रखे गये लोग नहीं रह रहे है। वे सभी लोग सरकारी कर्मियों के हटते हीं अपने घर चले गये है।
दूसरे राज्यों से इन प्रखंडों में इतने आये लोग का हुआ मॉनिटरिंग-
प्रखंड का नाम आने वाले लोगों की संख्या इतने लोगों का डाटा अपलोड
गड़खा 621 540
मांझी 792 447
मढ़ौरा 529 200
जलालपुर 415 286
सदर 216 207
बनियापुर 206 172
एकमा 175 179
परसा 291 22
इसुआपुर 124 123
लहलादुपर 115 115
रिविलगंज 110 105
मशरक 122 66
नगरा 93 76
तरैया 89 60
दरियापुर 270 179
दिघवारा 148 111
सोनपुर 367 267
मकेर 56 13
पानापुर 196 158
अमनौर 247 163
नगर निगम 26 21
नगर पंचायत 02 01


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा