नगर डंपिंग जोन नही हो सका निर्धारित, कूड़ा निस्तारण से ग्रामीण परेशान
अनुज प्रतिक की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दिघवारा (सारण)। स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र में नगर प्रसासन के द्वारा कूड़ा डंपिंग जॉन का निर्धारण नही किया जाना नगर के नागरिकों के लिये परेशानी का सबब बनता जा रहा है। विभिन्न वार्डो की सफाई बाद नजदीकी खुले जगहों पर कूड़े कचरे को डम्प किया जाता रहा है।जिसके दुर्गंध एवं उससे फैलने वाला संक्रमण से नगर निवाशियो को काफी दिक्कतों का सामना करना पर रह है। 18 वार्ड के कूड़े का निस्तारण प्रसासन के द्वारा दिघवारा लगभग 3जगहों जिसमे नगर पंचायत के मछली आढ़त के पास झझिया डगर के समीप गंगा नदी के किनारे वाली सड़क के पास के साथ ही निर्माणधीन फोर लेन व एन एच के किनारे किया जाता है। इसको लेकर अभी तक न तो कही निर्धारित जगह डंपिंग जोन चिन्हित हो सका और न तो सुरिक्षत सफाई के साथ कूड़ा निस्तारण का व्यवस्था ।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि