अनियोजित कार्यपालक सहायक ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। बिहार प्राशासनिक सुधार मिशन सोसायटी के द्वारा बहाल किये गए सारण पैनल के अनियोजित कार्यपालक सहायक ने जिला अधिकारी निलेश रामचंद्र देवरे से शनिवार को मुलायम कर सारण के साथ ही सीवान, गोपालगंज में सारण जिले में बनाये गए 927 पैनल से बचे हुए अनियोजित कार्यपालक सहायकों की बहाल कराने की मांग किया.आपको बता दें की इसके पहले भी तत्कालीन डीएम सुब्रत कुमार सेन से गुहार लगा चुके हैं। जिनको लेकर फिर से नए डीएम से मिलकर अपनी मांगो को जिलाधिकारी के समक्ष रखा है।इस दौरान नीरज गुप्ता,संतोष कुमार,विक्की कुमार,आनंद कुमार,समेत दर्जनों अनियोजित कार्यपाल सहायक ने कहा सुशासन बाबू के सरकार में जहां 20 लाख रोजगार देने की बात की जाती है वहीं दूसरी तरफ अनियोजित कार्यपालक सहायक सारण सभी मापदंडों जैसे लिखित परीक्षा टाइपिंग परीक्षा कौनसेलिंग तथा इंटरव्यू कराने के बाद भी लगभग 2 सालों से राज्य स्तर से लेकर जिला अस्तर के सभी पदाधिकारियों से मिलकर रोजगार के लिए गुहार लगा चुके हैं फिर भी रोजगार के अवसर प्राप्त नहीं हो रहे हैं सभी मुख्यालय का चक्कर लगा रहे हैं अभी तक केवल आश्वासन ही मिला है कि आपलोगो की जल्द ही बहाल कर लिया जाएगा उन्होंने बताया कि हमलोगों का मुख्य मांग है बचे हुए अनियोजित कार्यपालक सहायकों को बिहार सरकार के द्वारा जारी पत्र के अनुसार पड़ोसी जिले में भी भेजे ताकि हमलोग का नियोजन हो सके और हम लोग बिहार के स्वर्णिम विकास में अपना योगदान दे सकें।मौके पर कुमार,विकास कुमार मांझी,रंजीत महाराज, अनुप कुमार,संतोष कुमार,विक्की दुबे,विकास कुमार,रबी कुमार पटेल, गुलाम रब्बानी इत्यादी सैकड़ों अनियोजित कार्यपालक सहायक सामील थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि