भाजपा कार्यसमिति की बैठक में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर हेतु धनसंग्रह करने पर हुई चर्चा
छपरा (के. के. सिंह सेंगर/अमित सिंह/वीरेश सिंह)। भारतीय जनता पार्टी की मांझी पश्चिमी मंडल की कार्यसमिति की बैठक एकमा भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह पप्पू की अध्यक्षता में एकमा बाजार नगर पंचायत के रिद्धि-सिद्धि कम्पलेक्स स्थित भाजपा कार्यालय में सोमवार को आयोजित हुई। भाजपा जिला मंत्री विरेंद्र पांडेय व महिला प्रकोष्ठ की जिला मंत्री सुमन देवी की देखरेख में आयोजित बैठक में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु धन संग्रह की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 31 जनवरी को होने वाली मन की बात पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में मांझी पश्चिमी मंडल संयोजक मुकेश कुमार सिंह, एकमा नगर भाजपा नेता चैतेन्द्रनाथ सिंह, वीरेंद्र पांडेय, गौरव सिंह किशन, मनीष कुमार सिंह, राजदेव गिरि, सुमन देवी, अनिरुद्ध दूबे, सुमित कुमार, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, अमरनाथ मिश्र, विजय देशबंधु पांडेय, वीरेश कुमार मिश्रा उर्फ मंटू मिश्रा, आशुतोष कुमार उपाध्याय, विभूति नारायण तिवारी, निरोज सिंह, शशि सिंह, विक्की सावन, अभय मिश्रा आदि शामिल रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा