डीएवी पब्लिक स्कूल पुछरी के प्रांगण में छात्र/ छत्राओं द्वारा विज्ञान-प्रदर्शनी का किया गया आयोजन
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। शनिवार को डीएवी पब्लिक स्कूल पुछरी के प्रांगण में वर्ग नवम एवं दशम के छात्र/ छत्राओं द्वारा विज्ञान-प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में भौतिकी, रसायन शास्त्र एवं जीवविज्ञान संबंधी अनेक प्रायोगिक कृत्यों का विद्यार्थियों ने सफलता पूर्वक प्रदर्शन किया। जिसको देखकर शिक्षक सहित सभी उपस्थित अतिथि काफी उत्साहित दिखे। इस दौरान विद्यार्थियों के कार्यों के मूल्यांकन हेतु विद्यालय प्रबंधन द्वारा काफी संख्या अभिभावक गण को भी आमंत्रित किया गया था। जिन्होने विद्यार्थियो के कार्यों को उत्कृष्ट बताते हुए विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद दिया।विज्ञान प्रदर्शनी का संचालन और आयोजन विद्यालय के साइंस शिक्षक अरमान हसन और अमन सिंह के द्वारा किया गया। मौके पर प्राचार्या सोनम कुमारी,निदेशक धनंजय सिंह,सचिव प्रमोद सिंह सहित सभी शिक्षक/ शिक्षिका एवं दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा