पुछरी बाजार के मुख्य मार्ग पर दो बाइक की आपस में टक्कड़ में स्थानीय चिकित्सक जख्मी
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के पुछरी बाजार में मुख्य मार्ग पर दो बाइक की टक्कड़ में स्थानीय चिकित्सक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। गम्भीर रूप से जख्मी चिकित्सक मुमताज अली बताये जाते हैं। जो पुछरी स्थित अपने क्लिनिक पर आ रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रहे बाइक अनियंत्रित बाइक सवार ने जोड़दार टक्कड़ मार दी। चिकित्सक बाइक से उछल दूर जा गिरे। जिन्हें आसपास के लोगो ने आनन फानन में पीएचसी जलालपुर में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक को सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है। चिकित्सक की स्थिति गम्भीर बताया जाता है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा