- बी एड महाविद्यालय के प्राचार्य से मांगी गई तालाब जीर्णोद्धार के लिए सहायता राशि
संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले बी एड महाविद्यालय के सभी प्राचार्यों एवं प्रबंध समिति के सचिवों के साथ एक बैठक की जिसकी अध्यक्षता कुलपति फारूक अली ने स्वयं की। बैठक का आयोजन सीनेट हॉल में सोमवार के दिन किया गया। बैठक में कुलपति ने प्राचार्य से कहा कि आप सभी झील के सौंदर्यीकरण के लिए पाथ वे बनाने में जो खर्च आ रहा है उसके लिए कृपा कर हृदय से स्वत दान दीजिए। गौरतलब है कि तालाब के पास पत्र बनाने में ₹1800000 का खर्च आ रहा है जबकि तालाब के जीर्णोद्धार सहित पथ वे बनाने के लिए लगभग ₹290000 का खर्च आएगा। बैठक में सभी प्रचार्ययो स्वतः डोनेट करने के लिए अपने प्रस्ताव दिए। इन सभी से केवल पथ वे बनाने में ही डोनेशन के लिए आग्रह किया गया है । बैठक में प्रति कुलपति डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह ने कहा कि शिक्षकों को आप क्या वेतन देते हैं इसका विवरण बिल्कुल पारदर्शी होना चाहिए। कुलपति ने पोस्ट बीएड कोर्स प्रारंभ करने के लिए भी प्रक्रिया आरंभ करने की बात कही। वहीं शुभवंती देवी के प्राचार्य 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स की बात किया तथा कोर्स शीघ्र लागू करने की बात की । शुभवन्ति देवी के प्राचार्य ने कहा कि झील के सुंदरीकरण के लिए विश्वविद्यालय ने बीएड महाविद्यालयों को योगदान के योग्य समझा इसके लिए हम सब आभारी हैं तथा हम अपने सचिव से बात करके 10 दिनों में इसके लिए सूचित करेंगे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण