- एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने संत रविदास का प्रतिमा लगाने का किया घोषणा
- संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर धीरज धर्मेन्द्र, ममता बौद्ध व बेबी राज प्रस्तुत किया सांस्कृति कार्यक्रम, झुमे अनुयायी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। जिले के गड़खा प्रखंड के पंचायत भवन मिर्जापुर-रामगढ़ा के मैदान में डॉ. बीआर अंबेडकर लोकशक्ति परिषद, अंबेडकर रविदास महासंघ और संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह समिति के तत्वाधान में संत शिरोमणि रविदास की जयंती सेवानिवृत शिक्षक जगदीश राम एवं सेवानिवृत शाखा प्रबंधक दशरथ राम की अध्यक्षता में धुमधाम से समारोह पूर्वक मनाया गया। जहां कार्यक्रम की शुरूआत में संत शिरोमणि रविदास का बौद्ध रीति से जयंती सह पूजा अर्चना का बोध गया से आये भंते सुमित पाल द्वारा कराया गया। इस दौरान रविदास अनुयायियों ने तथागत बुद्ध, संत शिरोमणि रविदास एवं बाबा साहब डॉ. बीआर अंबेडकर के बताये मार्गो पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गड़खा के राजद विधायक सुरेन्द्र राम, माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य अहमद अली एवं पंचायत निकाय के भावी एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने संत शिरोमणि रविदास एवं बाबा साहत के तैल्य चित्र पर पुष्पांजली कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद विधायक सुरेन्द्र राम ने कहा कि समाज में व्याप्त अंधविश्वास एवं कुरीतियों को समाप्त कर समरम समाज की स्थापना की जा सकेगीं। इसके लिए जरूरी है कि अनुसूचित जाति समुदाय के सभी लोग एकजुट होकर शिक्षा ग्रहण करें। अगर अनुसूचित जाति समुदाय के लोग अपने अधिकारों के प्रति सजग होकर संघर्ष करें, तब ही महापुरूषों के सपनों को साकार किया जा सकता है। वहीं पंचायत निकाय के भावी प्रत्याशी समाजसेवी सुधांशु रंजन ने संबोधित करते हुए कहा कि महापुरूषों के बताये मार्गो पर चलकर ही समाज में समानता लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष संत शिरोमणि रविदास की प्रतिमा लगाने की घोषणा किया है। वहीं माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य अहमद अली ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे आजीवन समाज में समरता के लिए कार्य किया। अध्यात्म के बदौलत सामाजिक शोषण की प्रणाली को खत्म करने में अहम योगदान दिया, जिसके कारण संत रविदास गुरूओं के गुरू एवं शिरोमणि की पदवी दी गई। आज जरूरत है उनके उपदेशों का शपथ लेकर सामाज में समानता लाये। कार्यक्रम को राजद के प्रखंड अध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद ने कहा कि देश में कुछ सतासीन लोग सत्ता का दुरूपयोग कर अनुसूचित जाति समुदाय के अधिकारों में कटौती कर रहे है, ताकि उन पर शोषण की प्रणाली की पुनरावृति की जा सके। ऐसा ज्ञात हुआ है कि बाबा साहब के संविधान को बदलने के लिए आंतरिक रूप से आरएसएस कार्य कर रही है, जिसे कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा। वहीं अंबेडकर रविदास महासंघ के अध्यक्ष रामलाल राम, वरीय नेता शिवनाथ राम, श्रीभगवान राम, अमरनाथ राम, अधिवक्ता रामराज राम ने समारोह को संबोधित करते हुए संत शिरोमणि रविदास एवं बाबा साहब के बताये उपदेशों के माध्यम से समाज को जागरूक कर सामाजिक समानता के लिए प्रेरित किया और कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा हथियार हो जो किसी भी ताले को खोल सकता है। वहीं राजद के जिलाउपाध्यक्ष कर्मवीर भारती ने कहा कि संत रविदास ने समाज में व्याप्त उच्च-नीच, भेदभाव को समाप्त करने के लिए आजीवन संघर्ष किया। वे अध्यात्म के बदौलत सामाज में अंधविश्वास, पाखंड फैलाकर शोषण करने वाले के खिलाफ आवाज बुलंद किया। इस मौके पर युवा नेता नवीन कुमार, डॉ. कलिन्द्र राम, मनोहर राम, ललन राम, किशोर राम, जय किशुन राम, हरिभूषण राम, पत्रकार अरूण विद्रोही, सुनिल कुमार राम, पंकज राम, उमेश राम, रमेश राम, लालबाबू कुमार, सोनू कुमार, भीम कुमार, आलोक कुमार, मुन्ना राम, आशुतोष कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
आयोजन समिति ने अतिथियों एवं युवाओं को किया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान आयोजक समिति ने विधायक सुरेन्द्र राम, पंचायत निकाय के प्रत्याशी सुधांशु रंजन, माकपा नेता अहमद अली, रामलाल राम, वरीय नेता शिवनाथ राम, श्रीभगवान राम, अमरनाथ राम, अधिवक्ता रामराज राम, मुखिया प्रतिनिधि महेश राय, पैक्स अध्यक्ष संजीव रंजन उर्फ मुकेश राय, सरपंच पारस राय, राजद नेता डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद, विकास मित्र संघ के जिलाध्यक्ष कृष्णा राम सहित रामगढ़ा-मिर्जापुर के करीब 40 युवकों को शॉल एवं फुलमाला पहनाकर सम्मानित किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान सुधांशु रंजन के सौजन्य से पांच गरीब लोगों को कंबल एवं दर्जनों युवाओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा