पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के संकुल संसाधन केन्द्र- मध्य विद्यालय सह उत्क्रमित माध्यामिक विधालय ब्राहिमपुर में संकुल संसाधन केन्द्र समन्वयक- पिंटू रंजन की अध्यक्षता में और संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय चरिहारा अन्तर्गत अवध उच्च विद्यालय में शिक्षक मुकुल सिंह ने विद्यालय शिक्षा समिति के कार्य एवं दायित्व से संबंधित प्रशिक्षण के प्रथम बैच की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इस प्रशिक्षण की खासियत यह है कि पहली बार कोई प्रशिक्षण डिजिटल माध्यम (स्मार्ट टीवी) से प्रदान किया जा रहा है। जिसमे संकुल क्षेत्र के पांच विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व शिक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे। यह प्रशिक्षण दो दिनों तक चलेगा। इस प्रशिक्षण के माध्यम से विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष व सचिव तथा अन्य सदस्यों के साथ-साथ प्रधानाध्यापक को भी विद्यालय शिक्षा समिति के कार्य एवं दायित्व से बोध कराया जाएगा। विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की प्राप्ति हेतु सभी मानकों से परिचित कराया जाएगा तथा शिक्षक अभिभावक बैठक के आयोजन, लर्निंग आउटकम, राइट टू एजुकेशन आदि मुद्दों पर बात की जाएगी। साथ-साथ विद्यालय को जन समुदाय से जोड़ने की दिशा में, कारगर गुर सिखाए जाएंगे। प्रशिक्षण में संकुल संसाधन केन्द्र संचालक मधुसूदन प्रसाद बैठा, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, कुमारी पूनम, अजीत कुमार सिंह,राम नारायण पांडे, रामबाबू सिंह, भगवती शरण तिवारी, मुन्ना कुमार राम, राजकिशोर साह आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी