- क्षेत्रवासियों ने विधायक की इस पहल का किया स्वागत
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। एकमा विधायक श्रीकान्त यादव ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र में स्टेडियम निर्माण व डिग्री कॉलेज खोलने का मामला उठाते हुए संबंधित मंत्री से जवाब मांगा है। विधायक श्री यादव ने कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री से प्रश्न काल के दौरान पूछा है कि यह बतलाने की कृपा करेंगे कि क्या यह बात सही है कि बिहार सरकार द्वारा वर्ष 2008-2009 में निर्णय लिया गया कि राज्य के प्रत्येक प्रखंड में एक स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा। लेकिन अबतक सारण जिला के एकमा विधान सभा अन्तर्गत एकमा एवं लहलादपुर प्रखंड में स्टेडियम का निर्माण नहीं किया गया है। जिसके कारण वहां के प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेल-कूद की गति विधि हेतु कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यदि हां, तो सरकार कबतक उक्त प्रखंडों में स्टेडियम का निर्माण कराने का विचार रखती है। अगर नहीं, तो क्यों ?
इसी प्रकार एकमा विधायक ने डिग्री कॉलेज खोलना से संबंधित एक तारांकित प्रश्न किया है। उन्होंने शिक्षा विभाग के मंत्री से पूछा है कि आप यह बतलाने की कृपा करेंगे कि क्या यह बात सही है कि सारण जिलान्तर्गत एकमा एवं लहलादपुर प्रखंड में डिग्री कॉलेज नहीं रहने के कारण वहां के प्रतिभावान छात्र/छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में काफी कठिनाई होती है। यदि हां, तो क्या सरकार उक्त प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोलवाने का विचार रखती है? अगर नहीं, तो क्यों? उधर विधायक द्वारा एकमा विधानसभा क्षेत्र में स्टेडियम निर्माण सहित डिग्री कॉलेज की स्थापना हेतु विधानसभा में मामला उठाए जाने के बाद क्षेत्रवासियों ने विधायक की इस पहल का स्वागत किया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी