- जिला शिक्षा पदाधिकारी ने छात्राओं को नियमित व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। आदर्श मध्य विद्यालय कदना में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह की उपस्थिति में किया गया।जदयू के वरिष्ठ नेता बैधनाथ प्रसाद सिंह विकल ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार नौकरी और पंचायत चुनाव में आरक्षण दिया गया। सभी बालिकाओं को स्नातक पास करने पर प्रोत्साहन राशि दी रही है। मुख्य अतिथि डीओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा बेटियों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।अभिभावकों को जागरूक करते हुए कहा कि बेटियां किसी भी मामले में बेटों से कम नहीं है। उन्हें पढ़ने का भरपूर मौका देना चाहिए।जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजन गिरी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामेश्वर प्रसाद यादव, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक संजीत कुमार प्रबंधक रविंद्र कुमार सिंह प्रबंधक अभिषेक कुमार उपप्रबंधक मुकेश कुमार आदि द्वारा सैकड़ो छात्राओं को पढ़ाई के लिए स्कूली बैग दिया गया। प्रधानाध्यापक भूषण सिंह,अनिल सिंह उदय सिंह मुकेश सिंह शारदा सिंह इंदु देवी वंदना देवी गुड़िया कुमारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदर्श मध्य विद्यालय कदना की व्यवस्था देख कर काफी आनंदित हुए। उन्होंने कहा कि ऐसा व्यवस्था पर आए जिला के अन्य भी मिडिल स्कूलों में होनी चाहिए।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी