सारण के लगभग सभी स्कूलों में ऑन लाइन क्लासेज हुए शुरू
#दिघवारा के एस एस एकेडमी, आमी, सीपीएस व एकलव्य मे एकेडमिक सेशन स्टार्ट
# जिला मुख्यालय स्थित सीपीएस, एनडीपीएस समेत सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूल हैं ऑन लाइन
राणा परमारअखिलेश, सारण
छपरा (सारण)- कैरोना ब्रेक डाउन की अवधि बढ़ने के साथ ही विद्यार्थियों की पढाई-लिखाई कैसे शुरू हो? इसके लिए नयी तकनीक से क्लासेज स्टार्ट हो गए हैं ।जहाँ केन्द्रीय विद्यालय, सोनपुर, नवोदर विद्यालय, दरियापुर व मशरक ने ऑन लाइन कक्षाएं शुरू कर दी हैं, वही जिला मुख्यालय में सीपीएस, एनडी पीएस समेत सभी निजी स्कूलों ने ऑन लाइन क्लासेज शुरू कर दिया है। सोनपुर अनुमंडल के एक मात्र सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूल शक्ति शांति एकेडमी के अलावे सेंट्रल पब्लिक स्कूल, पुकार काॅम्पलेक्स, दिघवारा ,होली ट्रिनिटी, व एकलव्य ने भी ऑन लाइन की राह पकड़ ली है। ऑनलाइन शिक्षा के तहत विद्यालयों ने विद्यार्थियों को लिंक अप कर लिया है वीडियो/ऑडियो से विषयवस्तु की जानकारी के बाद प्रश्न और प्रश्नोंत्तर भी विद्यार्थियों को मुहैय्या कराया जा रहा है। एस एस एकेडमी, आमी कक्षा 8 से 12 तक व 1 से 7 तक क्लास ऑन लाइन चल रहा है । वहीं सेंट्रल पब्लिक स्कूल पुकार काॅम्पलेक्स दिघवारा में कक्षा 1 से 8 तथा पुकार ट्यूटोरियल 8 से 10तक ऑन लाइन क्लासेज शुरू कर दिया है । होली ट्रिनिटी व एकलव्य भी सभी ऑन लाइन क्लासेज शुरू किए हुए हैं ।बहरहाल, देखना तो यह है कि विद्यार्थियों को कितना लाभ मिलेगा? और सक्षम अभिभावक फी अदा करेंगे भी क्या?


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा