राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। कल पटना में युवा राजद द्वारा बढ़ते बेरोजगारी,महंगाई, बेकाबू अपराध के खिलाफ विधानसभा घेराव के दौरान निहत्थे राजद कार्यकर्ताओं के ऊपर बर्बरता पूर्वक लाठी डंडे एवं वाटर केनन द्वारा बेरहहमी से पिटाई के विरुद्ध एवं विधानसभा में बिहार शसस्त्र पुलिस अधिनियम 2021को जबरन राजद महागठबंधन के विधायकों की अनुपस्थिति में लोकतंत्र का गलाघोंट कर विधेयक पारित किया गया तथा विधानसभा परिसर में महागठबंधन के विधायकों के साथ बिहार के इतिहास में प्रथम बार बेरहमी से मारपीट कर बुरी तरह से घायल करने के खिलाफ, सारण जिला राजद अध्यक्ष सुनील राय के नेतृत्व में शहर के नगरपालिका चौक पर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया। पुतला दहन के दौरान आक्रोशित राजद कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय प्रवक्ता हरेलाल यादव एवं महासचिव सागर नौशेरवाँ ने कहा कि नीतीश कुमार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए सदन के अंदर और सड़कों पर शांति पूर्वक जनतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहे लोगों की आवाज को पुलिसिया दमनात्मक करवाई से दबाने की कोशिश कर रहे हैं, जो स्वास्थ्य लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है। राजद कार्यकार्यकर्ता नीतीश कुमार के हर हथकंडे का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं। पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्यरूप से शंकर प्रसाद यादव राधे कृष्ण प्रसाद डॉ प्रीतम यादव कयूम अंसारी श्याम जी प्रसाद मोइनुद्दीन बबन गुड्डू यादव अजय राय अभिषेक सोनू उपेंद्र राय कर्मवीर भारती चंद्रावती यादव लक्ष्मण राम विकाश यादव उर्मिला यादव डॉ चंद्रावती देवी अर्जुन राय शम्भू राय प्रेम कुमार सोनू सूद सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा