- जागरूकता के लिए बीसीएम और आशा कार्यकर्ता का लिया जाएगा सहयोग
- टीकाकरण के लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल करने के लिए सिविल सर्जन ने दिया निर्देश
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिले में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण का कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए विभाग के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में सारण के सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने निर्देश दिया है कि कोविड-19 टीकाकरण कार्य में आरबीएसके की टीम जागरूकता ) का कार्य करेगी। साथ ही साथ आरबीएस के कार्यक्रम के वाहन का भी प्रयोग किया जाएगा। सिविल सर्जन ने निर्देश दिया है कि लाभार्थियों को जागरूक करने के लिए प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक एवं आशा का व्यापक रूप से उपयोग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कोविड-19 टीकाकरण स्थल पर जिस क्षेत्र से लाभार्थी नहीं आ रहे हैं, या कम संख्या में आ रहे हैं तो उस क्षेत्र की आशा और आशा फैसिलिटेटर के माध्यम से जागरूक करते हुए टीकाकरण का कार्य करवाना सुनिश्चित करें। प्रत्येक दिन टीकाकरण के लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करने का सिविल सर्जन ने निर्देश दिया है।
निर्धारित समय पर शुरू करें टीकाकरण का कार्य:
सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों को निर्देश दिया है कि टीकाकरण का कार्य निर्धारित समय पर शुरू करें। यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक सत्र स्थल में सभी पंचायत से कम से कम 30 योग्य लाभार्थियों को शामिल कर टीकाकरण किया जाना चाहिए। कोविड-19 टीकाकरण की हासिल उपलब्धियों की प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। जिस प्रखंड में टीकाकरण के लक्ष्य के अनुरूप कम टीकाकरण किया जा रहा है, वहां पर अधिक से अधिक लाभार्थियों को टीकाकरण कराने का निर्देश सिविल सर्जन के द्वारा दिया गया है।
किसी भी परिस्थिति में मुख्यालय नहीं छोडेंगे चिकित्सक:
सिविल सर्जन ने बताया 5 अप्रैल तक सभी चिकित्सा कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है और इसका शत-प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है। सिविल सर्जन ने कहा किसी भी हाल में कोई भी चिकित्सा पदाधिकारी मुख्यालय छोड़कर या अवकाश पर नहीं जाएंगे। हर हाल में निर्देशों का पालन सुनिश्चित करना है। सिविल सर्जन ने बताया प्रधान सचिव के निर्देशानुसार नियमित व संविदा पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम, जीएनएम, मेडिकल कर्मी सभी प्रकार के कर्मियों की छुट्टी रद्द की गयी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा