राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा होली एवं शब-ए-बरात के अवसर पर विधि-व्यवस्था को लेकर सारण जिला के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारियों के साथ विडियोकॉफेंसिंग के माध्यम से संयुक्त रुप से समीक्षा की गयी और निर्देश दिया गया कि होली और शब-ए-बरात का पर्व सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न करायी जाय। अगर कोई व्यक्ति शांति एवं सद्भाव भंग करने का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाय। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सारण जिलान्तर्गत कुल 311 चिन्हित स्थलों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसके अतिरिक्त 09 सेक्टर दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है जो क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था को संधारित करेंगे।
विडियोकॉफेंसिंग में जिलाधिकारी को बताया गया कि इस पर्व के अवसर पर सभी थानों में अंचलाधिकारी की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक कर ली गयी है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि संवेदनशील स्थलों पर पुनः एक बार शांति समिति की बैठक कर लें और शांति समिति सदस्यों को बता दें कि होली का पर्व समूह में नहीं मनाया जाय। कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सामाजिक दूरी का अनुपालन अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि होलिका दहन और शब-ए-बरात का पर्व एक ही दिन मनाया जा रहा है। इसलिए मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों एवं धार्मिक स्थलों के पास विशेष चैकसी बरतने की जरुरत है। सभी थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारी आसूचना संग्रह करेंगे तथा अफवाहों की निराकरण हेतु बिना भेद-भाव किये तत्काल कार्रवाई करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि छोटी से छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लेंगे एवं इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को तत्काल उपलब्ध करायेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने कर्तब्य स्थल पर 28 मार्च को सुबह 8 बजे से लगातार बने रहेंगे और जिला नियंत्रण को सभी गतिविधियों की जानकारी देते रहेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि होली के अवसर पर डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि शराब की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जाय। पिछले तीन माह से शराबबंदी को लेकर जिस तरह से अभियान चलाया जा रहा है उसकी जिलाधिकारी के द्वारा सराहना की गयी और कहा गया कि कार्रवाई का यही रफ्त्तार बरकरार रखनी होगी।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा पूरी तरह से सतर्क, सचेत, संवेदनशील एवं भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि थाना एलर्ट मोड में रहे और आसूचना तंत्र को मजबूत किया जाय। चौकिदार से लेकर पुलिस के जवान और पुलिस पदाधिकारी 24 घंटे वर्दी में रहेंगे। पुलिस अधीक्षक के द्वारा शराबबंदी, सोशल मीडिया और डीजे पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि होली के अवसर पर सभी डीजे संचालकों से बात कर उनका डीजे थाना पर रख लिया जाय और पूर्व में दिये गये सभी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। सदर अनुमंडल कार्यालय छपरा के परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष 06152-242444 पर कार्यरत रहेगा जिसके वरीय प्रभार में अपर समाहत्र्ता डॉ गगन, मोबाईल नं0- 9473191268 रहेंगे। विडियोकॉफेंसिंग में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ उप विकास आयुक्त अमित कुमार, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं डीसीएलआर सदर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा