- बच्चों को मिलें चांदी के मेडल व साइकिल
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। एकमा प्रखंड क्षेत्र के जमनपुरा गांव में विगत 5 वर्षों से प्रखण्ड स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 14 मार्च को किया गया था। जिसमें करीब करीब 08 प्रखण्ड के बच्चों ने भाग लिया था। जिसमें टॉप 30 के बच्चों के अलावा 15 अतिरिक्त बच्चों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उनके अलावा अन्य बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किया गया। इस प्रतियोगिता के लिए 3 समूह में परीक्षा ली गई थी। जिसका परिणाम 4 अप्रैल को घोषित किया गया। ग्रुप अ में पहले स्थान पर अनामिका कुमारी, द्वितीय स्थान पर सूरज कुमार साह और तृतीय स्थान पर मोहित कुमार, ग्रुप बी में प्रथम स्थान पर रोशनी कुमारी, द्वितीय स्थान पर स्नेहा कुमारी और तृतीय स्थान पर राजशेखर यादव, और ग्रुप सी में प्रथम स्थान पर अनुराधा कुमारी, दूसरे स्थान पर सुप्रिया कुमारी, और तृतीय स्थान पर निक्की कुमारी के बीच सायकिल व 6 चांदी के मेडल के अलावा अन्य पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य अतिथि अतिथि के रूप में एकमा भाग एक के जिला पार्षद प्रतिनिधि प्रकाश सिंह, राष्ट्रीय एथलीट विकास सिंह, प्रभा प्रकाश डिग्री कॉलेज के संस्थापक श्री घनश्याम शुक्ल, अविनाश उपाध्याय, सूर्यनन्दन शाही , श्यामराज सिंह, कृष्णा बैठा, हरेराम सिंह, देवेश द्विवेदी, चंदन कुमार दूबे, आनंद कुमार, सुधीर कुमार, ,बलिराम दूबे, श्याम मोहन शाही, हरे राम सिंह, हेमंत कुमार सिंह, दीपक कुमार दूबे के अलावा अन्य सहयोगियों का सराहनीय सहयोग रहा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा