पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। जिलाधिकारी सारण के आदेशानुसार मशरक प्रखंड के पदमौल गांव में कोरोना पाज़ीटिव निकलने पर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। आदेश के आलोक में सीओ ललित कुमार सिंह और जमादार विपिन कुमार ने मकान के आस के इलाक़े को बास बल्ला से घेराबंदी कर सील कर दिया गया है।सीओ ललित कुमार सिंह ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इलाके को सील किया जा रहा है कंटेनमेंट जोन में किसी भी बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश और यहां से किसी भी व्यक्ति को बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी सुरक्षित रहें मास्क का इस्तेमाल करें और बिना काम के अनावश्यक भीड़ का हिस्सा न बनें।सुरक्षा के लिए हाथ को धोते रहें। मौके पर पंचायत के मुखिया और मुखिया प्रत्याशी अकबर अली मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा