320544 घराें की करायी गयी डोर टू डोर सर्वे – जिलाधिकारी
छपरा (सारण)- जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन के द्वारा बताया गया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रषासन के द्वारा 320544 घरों की डोर टू डोर सर्वे कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। 24 अप्रैल तक लक्ष्य के अनुरूप सभी घरों का सर्वेक्षण करा लिया गया। सर्वे के दौरान कुल 1909134 लोगों को अच्छादित किया गया है जिसमें 165 में एन्फ्लुएंजा के लक्षण मिले हैं। इन सभी 165 व्यक्तियों की मेडिकल टीम के द्वारा हेल्थ स्क्रीनिंग करायी गयी है। अभी तक कुल 433 सेम्पल कलेक्ट कर जाँच के लिए भेजा गया है जिसमें 283 का नतीजा प्राप्त हुआ है। इसमें तीन मामले पाॅजीटिव पाये गये हैं। 280का रिपोर्ट निगेटिव आया है जबकि 150 का रिपोर्ट आना अभी शेष है। तीन पाॅजीटिव मामले अमनौर, रिविलगंज और माँझी से संबंधित हंै। इसुआपुर प्रखंड का पाॅजीटिव व्यक्ति ठीक होकर घर चला गया है।
जिलाधिकारी ने बताया है कि अभी तक कुल 18522 व्यक्तियों को चिकित्स्कीय परामर्श प्रदान किया गया है। कुल 11444 लोगों को होम क्वेरेंटीन में रहने की सलाह दी गयी थी जिसमें 10342 लोगों के द्वारा 14 दिन पूरा कर लिया है। वर्तमान में 1102 लोग होम क्वेरेंटीनल में रह रहे हैं। इसके अतिरिक्त वर्तमान में कुल 18 विद्यालय कैम्प में कुल 148 व्यक्ति को क्वेरेंटीन किया गया है। अभी तक 157 व्यक्तियों को आइसोलेशन में लिया गया था जिसमें से 85 को डिस्चार्ज कर दिया गया है तथा कुल 16 व्यक्तियों को पीएमसीएच रेफर किया गया है।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया है कि मुख्यमंत्री विषेष सहायता के लिए सारण जिला के 119001 प्रवासियाें के भुगतान की अनुशसा जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग बिहार, पटना को किया गया है। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा इन सभी के खाते में रूपया 1000/- की राशि हस्तांतरित की गयी है।
जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय निदेषानुसार गठित सभी कोषांग सफलतापूर्वक कार्यरत हैं। जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र 06152-245023 पर 3202 काॅल, जिला नियंत्रण कक्ष 06152-242444 पर 456 काॅल, स्वास्थ्य विभाग सारण, छपरा के नियंत्रण कक्ष 06152-244812 पर 1190 काॅल, प्रखंड स्तरीय चिकित्सा केन्द्र पर स्थापित नियंत्रण कक्ष पर 12910 काॅल प्राप्त हुए हैं। प्राप्त सभी काॅल पर तक्षण कार्रवाई करते हुए सहायता उपलब्ध करायी गयी है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव