संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। जिले में बढ़ते कोरेना के असर के बीच महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मंगलवार को माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रोहित कुमार से अस्पताल परिसर में चल रहे कोविड वैक्सिनेशन एवं आर टी पी सी एस के बारे में बिस्तृत रूप से जानकारी ली इस सम्बन्द्ध में उन्हों बताया कि अभी तक माँझी में छह जगहों पर वैक्सिनेशन का कार्य रूटेशन वाइज चल रहा है जिसमे अभी तक 17 हजार 6 सौ 67 लोगो को कोविड वैक्सिनेशन का टीका लग चुका है। निरीक्षण दौरान उन्होंने बताया कि आगामी एक मई को 18 वर्ष से ऊपर के उम्र को लगने वाले कोविड 19 वैक्सिनेशन के तैयारी जोरो पर है। जिसके लिए अस्पताल परिसर में चार कोविड19 वैक्सिनेशन का काउंटर लगाया जायेगा।जिससे लोगों को भीड़ व असुविधा का सामना नही करना पड़े।श्री सीग्रीवाल ने स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहे कोविड 19 के टीकाकरण केन्द्र का जायजा लिया।इसके साथ सिविल सर्जन के मौजूदगी में इलेक्ट्रॉनिक एक्सरे एवं जांच घर का फीता काट शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि माँझी का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अपने आप मे बहुत ही महत्वपूर्ण है यूपी बिहार के बॉर्डर पर अवस्थित यह स्वास्थ्य केन्द्र स्वक्ष सुन्दर शहर जैसी अनेको उपकरणों से लैस है जहाँ पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन भी मौजूद हैं बेड भी है स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड-19 के जितने भी पॉजिटिव केस आ रहे हैं, उनकी समुचित व्यवस्था की जा रही है। कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए बिहार सरकार और केंद्र सरकार कमर कस कर तैयार हैं। लोगों से आग्रह और विनती है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर टीका लें, जिससे इस महामारी से लड़ने में यह सुरक्षा कवच का काम कर सके। निरीक्षण कार्यक्रम में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के साथ सिविल सर्जन जनार्दन प्रसाद सुकुमार, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी रोहित कुमार, धर्मेन्द्र सिह समाज, बबलू शर्मा बिक्की यादव, दिलीप चौधरी, दीपक भारती, जय किशोर सिंह, बिनोद सिह, धनन्जय सिह, सहित सभी अस्पताल कर्मी मौजूद थे। कार्यकर्ता उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा