- एक दिन मे 200 लाभार्थियों का किया जायेगा टीकाकरण
- 26 मई से जिले में चलेगी टीका एक्सप्रेस
- टीकाकरण के दौरान ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले में टीकाकरण अभियान को रफ्तार देने के उद्देश्य से टीका एक्प्रेस चलाने का निर्णय विभाग के द्वारा लिया गया है। मंगलवार से जिले में 31 टीका एक्सप्रेस का संचालन किया जायेगा। इसको लेकर सभी वाहनों पर टीकाकरण की तैयारी पूरी कर ली गयी है। इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। डीएम ने बताया कि जिले में 45 वर्ष या इससे अधिक आयुवर्ग श्रेणी में टीकाकरण की प्रगति के दृष्टिगत एवं दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में लाभार्थियों के घर के समीप टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने एवं टीकाकरण सत्रों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से टीका एक्सप्रेस (45 वर्ष या इससे अधिक आयुवर्ग के लिए) चलाने का निर्णय लिया गया है। वैक्सीनेशन रथ के लिए मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के लाभुक की गाड़ी को भाड़े पर लेना है। इसको लेकर सभी प्रखंड के बीडीओ को निर्देश दिया गया है। इससे हमें पंचायत और गांव में छूटे लोगों को टीका देने में सहूलियत होगी। टीकाकरण में तेजी आएगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि पंचायत सचिव को इस कार्य मे लगाया जाए। उनकी संविदा अवधि विस्तार के लिए टीकाकरण में प्रगति देखी जाएगी।
80 प्रतिशत से अधिक टीका होने पर गांव को मिलेगा सम्मान:
जिलाधिकारी ने कहा कि मुखिया और जनप्रतिनिधियों को इसमे शामिल करना है, उनके बिना गांव में टीकाकरण में तेजी नही आएगी।. जिस गांव और पंचायत में 80% अधिक टीकाकरण होगा उन्हें संजीवनी गांव, पंचायत का सम्मान सरकार से मिलेगा। उन्हें सरकार द्वारा कुछ लाभ भी मिल सकता है। गांवों में कोविड टीकाकरण सत्र की सूचना ससमय संबंधित आशा, ए.एन.एम. जीविका एवं जनप्रतिनिधियों को दी जायेगी। आशा कार्यकर्ता एक दिन पूर्व संबंधित गांव में जाकर लाभार्थियों के उत्प्रेरण का कार्य सुनिश्चित करेंगी ताकि पर्याप्त संख्या में लाभार्थियों को टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। एक गांव में टीकाकरण का कार्य पूर्ण कर टीका एक्सप्रेस दूसरे गांव के दूसरे टीकाकरण सत्र के लिए प्रस्थान करेगी।
जिले में चलेगी 31 टीका एक्सप्रेस:
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि छपरा शहरी क्षेत्र समेत सभी प्रखंडों में कुल 31 टीका एक्सप्रेस को रवाना किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि…
- अमनौर में 2,
- बनियापुर में 1,
- दरियापुर में 2,
- दिघवारा में 1,
- एकमा 2,
- गड़खा 2,
- इसुआपुर 1,
- जलालपुर 2,
- लहलादपुर 2,
- मांझी 2, मढौरा 2,
- नगरा 1,
- मशरक 2,
- पानापुर 1,
- परसा 1,
- रिविलगंज 1,
- सदर प्रखंड 2,
- सोनपुर 2,
- तरैया में 1
टीका एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया गया है। सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने कहा कि इसको लेकर माइक्रोप्लान तैयार कर लिया गया है। सभी टीका एक्सप्रेसों को बैनर पोस्टर के माध्यम से आर्कषक तरीके सजाया जायेगा।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव