- डायरेक्टर ने दिया निर्देश पोषक क्षेत्र के बच्चों को गाँव मे ही पढ़ाए
- कदना विद्यालय में कोरोना में ई लर्निंग पर चर्चा
- यूट्यूब से प्राथमिक शिक्षा के डायरेक्टर ने शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण
राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। गड़खा प्रखंड के कदना स्थित आदर्श मध्य विद्यालय सह उच्च माध्यमिक विद्यालय मीठेपुर कदना में शिक्षको ई लर्निंग पर चर्चा की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक भूषण कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक शिक्षा विभाग द्वारा आज 1:00 अपराहन से 2:00 अपराहन तक निर्देशक प्राथमिक शिक्षा विभाग द्वारा कोरोना में ई लर्निंग को कैसे जारी रखें एवं प्राथमिक शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे पहल से संबंधित यूट्यूब सेशन आयोजित कर जानकारी दी गई। प्राथमिकी शिक्षा विभाग के डायरेक्टर ने बताया कि बच्चों से जुड़ने के लिए सभी बच्चे को व्हाट्सएप नंबर जोड़कर ग्रुप बनाने के लिए कहा एवं अपने अपने पोषण क्षेत्र यानी घर के नजदीकी बच्चे को अलग-अलग बिठाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पढ़ा सकते हैं।मौके पर प्रधानाध्यापक भूषण कुमार सिंह उदय सिंह राज नारायण प्रसाद भुनेश्वर सिह रिजवान अहमद म अजहर गुड़िया कुमारी शारदा कुमारी आदि शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थी। डायरेक्टर ने कहा है कि अभी अनिश्चित काल तक स्कूल बंद है। कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए घातक होगी।इसलिए अभी स्कूल खुलना संभव नहीं है। ऐसे में सभी स्कूल के प्रधानाध्यापक को एवं शिक्षकों को शिक्षा विभाग एवं जिला के अधिकारियों द्वारा निर्देश मिलने के बाद व्हाट्सएप ग्रुप से बच्चों को जोड़कर पढ़ाई शुरु करानी है। साथ ही जितने भी शिक्षक हैं अपने पोषक क्षेत्र में अपने स्कूल में बच्चे को नहीं ले जाकर अपने घर के नजदीक ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रतिदिन बच्चे को पढ़ा सकते हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा