राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने और शहर को जाम के जंजाल से बचाने के लिए डबल डेकर का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा कराया जा रहा है। सुपर स्ट्रक्चर के लिए पुल के पायों का निर्माण जारी है लेकिन अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की मांग को लेकर भूमि स्वामी और जिला प्रशासन के बीच विवाद शुरू हो गया है। पुल के निर्माण में जितनी भूमि की जरूरत है उसके अधिग्रहण को लेकर जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी भूमि स्वामी को कोई बड़ा मुआवज़ा देने के पक्ष में नहीं है और उसकी वजह भी जिला प्रशासन द्वारा बताया जा चुका है लेकिन सलेमपुर चौक से गाँधी चौक तक के भूमि स्वामी उचित मुआवज़े की मांग पर अड़ गए हैं और उन्होंने रविवार के दिन नापी उठाने आये सरकारी अमले का जिसे जिलाधिकारी सारण नीलेश कुमार देवड़े खुद लीड कर रहे थे का जमकर विरोध किया। भूमि स्वामियों के विरोध के बीच प्रशासन भूमि मापने में सफल तो रही लेकिन बार बार हिदायत के बाद भी स्थानीय लोगों का विरोध जारी रहा। प्रशासन भी कहाँ मानने वाला था अनुमंडलाधिकारी सदर ने नगर थाना में दो नामजद और 30- 35 अज्ञात लोगों के विरुद्ध सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाने, सरकारी उपष्कर को क्षति पहुंचाने, आपदा प्रबंधन एक्ट और कोविड 19 गाइडलाइन का उलंघन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराया है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि