नित्यानंद। राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। सांसद राजीव प्रताप रूडी के निर्देश पर जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता बिनोद कुमार और साथ कनीय अभियंता अनूप शिखर और कनीय अभियंता बिनोद कुमार इंजीनियर को लेकर कटाव स्थल पर पहुँच कर समीक्षा किया उसके बाद एस डी ओ और जेई को दिशा निर्देश दिया इस अवसर पर साथ में सांसद रुडी के निर्देश पर पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश कुमार सिंह जितेन्द्र गिरी अनिल मिश्रा उपस्थित रहे औऱ अधिकारियो के साथ बलिगांव टारवा मंगरपाल कोंन्हवा खुसीहालपुर बरूआँ के कई गांव में तीन दिन पहले ही अचानक अत्यधिक पानी बढ़ने से हो रहे कटाव का जायजा लिया और बरूआँ पहुँचे अधिकारियों ने ज्याजा लिया और माना कि यह बांध के बगल में मरामती करवाना अति आवश्यक है और उसके संबंधित अधिकारियों को अभिलंब कार्य शुरू करने का दिशा निर्देश दिया और वही पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश कुमार सिंह ने बताया कि माननीय संसद राजीव प्रताप रूडी जल संसाधन मंत्री संजय झा जी से भी बात करेंगे इस अवसर पर अशोक सिंह शिक्षक बाबुल सिंह मंटुन्न सिंह वार्ड सदस्य कामेश्वर पटेल सुरेश पटेल सुनील भगत ने कहा कि हमारे सांसद रुडी हमेशा एसे अनहोनी से पहले ही सजग रहते हैं और हमेशा जनहित के कार्यों में लगे रहते हैं इस कार्य के लिए स्थानीय लोगों ने सांसद राजीव प्रताप रूडी और जल संसाधन मंत्री संजय झा को साधुवाद दिया


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा