पटना: उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने प्रधानमंत्री द्वारा सभी देशवासियों को मुफ्त कोरोना टीकाकरण तथा दीपावली तक गरीबों को मुफ्त राशन मुहैया कराए जाने का ऐलान का स्वागत करते हुए सराहनीय कदम बताया है। उन्होंने कहा कि अब नई व्यवस्था के अनुसार केन्द्र सरकार, राज्यों से वैक्सीनेशन की जिम्मेवारी को वापस लेते हुए देश के सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी। इसके लिए केंद्र सरकार वैक्सीन निमार्ता कंपनियों से वैक्सीन की खरीद कर राज्यों को देगी। उन्होंने कहा कि 21 जून से 18 वर्ष से ऊपर वाले लोगों का मुफ्त वैक्सीनेशन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के प्रति अफवाह फैलाने वालों से हमें सतर्क एवं सचेत रहने की जरूरत है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा देश हित में की गई घोषणाओं से वैक्सीन पर राजनीति करने वालों के लिए करारा जवाब मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत दीपावली तक देश के 80 करोड़ गरीबों को नि:शुल्क राशन उपलब्ध हो पाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की इन घोषणाओं से देश के जरूरतमंद गरीबों को बड़ी राहत मिलेगी।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल