पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के विभिन्न गांवों में गुरुवार को वट सावित्री का पर्व कई जगह मनाया गया।महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखकर पूजा अर्चना की। सुबह से ही प्रखंड क्षेत्र के तख्त टोला, बड़हियाटोला, गोपालवाड़ी, चैनपुर, डुमरसन, बंगरा, अरना, मदारपुर, गंगौली, सोनौली, धरमासती समेत दर्जनों गांवों में मंदिर परिसर अवस्थित वट वृक्ष या गांवों में अवस्थित वट वृक्षों के आसपास महिलाओं का जुटना शुरू हो गया और महिलाओं द्वारा वट वृक्ष की पूजा-अर्चना जारी रही। इस बार कोरोना संक्रमण हो देखते हुए महिलाओं के द्वारा शारीरिक दूरी का पालन करती दिखाई दी, तो कुछ जगहों पर महिलाएं लापरवाह भी नजर आई। वट सावित्री की पूजा अर्चना करने पहुंची महिलाओं को आचार्य नागेन्द्र तिवारी ने विधिवत पूजा अर्चना कराया और बताया कि वट सावित्री पर्व पर वट वृक्ष की पूजा का विशेष महत्व है। सुहागिन महिलाओं द्वारा यह पूजा की जाती है। जिसमें अधिक उम्र वाले वृक्ष की पूजा की जाने की परंपरा है। ऐसी मान्यता है कि जितनी अधिक पूरानी वट वृक्ष की पूजा की जाती है, पति की आयु उतनी ही अधिक लंबी होती है। जेठ माह में अमावश के दिन यह पूजा की जाती है। वट वृक्ष की पूजा इसलिए की जाती है क्योकि सावित्री ने अपने पति के प्राणों की रक्षा के लिए वट वृक्ष के नीचे बैठकर ही तपस्या की थी और अपने पति सत्यवान को यमराज के चुंगल से छुड़ाकर ले आई थी।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव