- ग्रामीण वासी और धर्मेंद्र सिंह समाजसेवी बैठक करते हुए
राष्ट्रनामक न्यूज।
रसलपुरा, डोरीगंज (सारण)। स्थित परमहंस बाबा के मठिया में दिनांक 13 जून 2021 को रसलपुरा ग्राम वासियों के द्वारा गांव के विकास, गांव में आपसी एकता, भाईचारा एवं सामन्जस कायम करने हेतु ग्राम विकास परिषद नामक संगठन का गठन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए परिषद के संस्थापक संजय सिंह उज्जैन ने कहा कि आज समाज में भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है। लोग ईमानदारी के मार्ग को छोड़कर बेईमानी पर उतर आए हैं । नवयुवकों का ध्यान शिक्षा की ओर से भटक गया है। हमें भटके हुए लोगों को सही रास्ते पर लाने की आवश्यकता है। गांव अनेकों प्रकार के समस्याओं से घीरता जा रहा है, समाज में आपसी विवाद बढ़ता जा रहा है।
उन्होंने ग्राम वासियों का आहवान करते हुए सभी ग्राम वासियों को ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई तथा गांव के विकास एवं आपसी सदभाव के मुद्दों पर प्रकाश डाला। वहीं समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि ग्राम वासियों के द्वारा बैठक से हमारे गांव का विकास होगा और गांव में युवाए गलत रास्ते में भटक रहे हैं आपसी में द्वेष के कारण अपराध बढ़ता जा रहा है जिससे बात इतनी बढ़ रही है कि मामला न्यायालय और प्रशासन में चला जा रहा है जिससे गांव में भाईचारा और प्रेम खत्म हो जा रहा है इसलिए यह बैठक के माध्यम से एक भाईचारा और आपसी मतभेद को सुलझा कर शांति का माहौल गांव में कायम रहे और रसलपुरा गांव को आदर्श गांव बनाने में हम ग्रामवासी एक दूसरे के सहयोग करते रहे वही सभा में सर्वसहमति से भूपेन्द्र सिंह को संरक्षक, हरदेव सिंह को अध्यक्ष, धर्मेन्द्र सिंह, चन्द्र मोहन सिंह को उपाध्यक्ष, जीतेन्द्र सिंह को सचिव, प्रभू सिंह को कोषाध्यक्ष, धरनीधर सिंह (चूनु), सरोज कुमार सिंह (टूटू) को उपकोषाध्यक्ष एवं श्री राजीव कुमार सिंह को संगठन मंत्री मनोनीत किया गया। संस्थापक संजय सिंह उज्जैन ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी तथा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी