राष्ट्रनामक न्यूज।
छपरा (सारण)। पुर्वोत्तर रेलवे, छपरा जं० स्टेशन के प्रांगण में काम कर अपनी जीविका चलाने वाले सफाई कामगार समाज के बीच जिला प्रशासन टास्क फोर्स के विशेष आमंत्रित सदस्य, टास्क फोर्स, जिला प्रशासन सह राष्ट्रीय अध्यक्ष, अनुसूचित जाति अधिकार मिशन व “स्वच्छकार सेना” सफाई कामगार समाज विकास मंच के नीरज राम की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण के प्रति “जागरुकता अभियान” चलाया गया। उक्त जागरुकता अभियान के दौरान स्टेशन अधीक्षक बिनय कुमार एवं मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक महेश कुमार की उपस्थिति में स्टेशन के अन्तर्गत काम कर अपनी जीविका चलाने वाले सफाई कामगार समाज के लोगों को नीरज राम ने कोविड-19 टीका लगवाने के प्रति विशेष बल देते हुए कहा कि “कोरोना” नामक वैश्विक महामारी (संक्रमण) से बचने हेतु यह टीका लगवाना सबके लिए अतिआवश्यक है।यह टीका जीवन-रक्षक टीका है। इस टीका का दोनो डोज लेकर ही आप और आपके पुरे परिवार सुरक्षित हो सकते है। इस टीकाकरण के प्रति आप किसी भी तरह का भ्रांति मन में नहीं पाले,बेझिझक होकर आप टीका लगवाएं और कोविड-19 टीकाकरण करवाकर आप खूद को और अपने परिवार को “कोरोना” नामक जानलेवा खतरनाक महामारी से बचाएं। कोशिश ये भी करें कि आप खूद इस टीका के प्रति जागरुक बने और अपने-अपने टोले मुहल्ले के लोगों को भी जागरुक करें। उक्त जागरुकता अभियान से लोगों में साकारात्मक संदेश भी गया।इस प्रकार आज का इस कोविड-19 टीकाकरण के प्रति जागरुकता अभियान काफी सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफल रहा।मौके पर उपस्थित स्टेशन अधीक्षक श्री बिनय कुमार एवं मुख्य स्वास्थय निरीक्षक श्री महेश कुमार ने भी अपनी ओर से विशेष बल देते हुए इस पहल की सराहना की। नीरज राम ने सभी सफाई कामगार समाज के लोगों को भरोसा भी दिया कि इस टीका से किसी का कोई नुकसान नहीं होनेवाला है बल्कि इस टीका को लेने से खूद का जीवनदान पाना है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव