आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
बाजार जाने के क्रम में पहले से घात लगाए आपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
दरियापुर(सारण) स्थानीय थाना क्षेत्र के मंगरपाल पंचायत में आपसी रंजिश में हुए गोलीबारी में दो युवकों को गोली लगने का मामला प्रकाश में आया है. घायल दोनों युवक की पहचान एक वर्तमान मुखिया मोसाहेब महतो का 27 वर्षिय पुत्र राहुल कुमार तथा दूसरा मुखिया का 40 वर्षिय छोटा भाई सोहन कुमार बताया जाता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व से आपसी विवाद चल रहा था इसी क्रम में शनिवार को संध्या 4 बजे बाइक से मुखिया का बड़ा बेटा और छोटा भाई गाँव के ही बाजार से सब्जी लाने जा रहा था इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे 08 से 10 आपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग करने लगा. बाजार जा रहे दोनों युवकों ने ख़ुद को बचाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन आपराधियों द्वारा हत्या की नीयत से चला रहे पिस्टल की गोली मुखिया के बेटे के सीने में जा लगी. गोली लगने के उपरांत खुन से लहुलुहान अवस्था में मुखिया का बेटा अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा. इस हालात को बाइक पर पीछे सवार मुखिया का छोटा भाई ने अपने भतीजे राहुल की स्थिति देख उसे संभालने का प्रयास कर ही रहा था तबतक आपराधियों ने मुखिया के छोटे भाई को भी नहीं बख्शा और चाकू से गोद कर घायल कर दिया. आपराधियों ने फाइनल हत्या समझ वहाँ से भाग निकला. वही घटना की खबर मिलते ही परिजनों ने घटनास्थल पर पहुँच खून से लहुलुहान गंभीरावस्था को देखते हुए आनन फानन में हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. काफी मशक्कत के उपरांत चिकित्सकों की टीम ने ऑपरेशन के माध्यम से राहुल के सिने के नीचे फंसे गोली को बाहर निकाला तथा चाकू लगे युवक को भी समय रहते ईलाज किया जिसके बाद दोनों जख्मी युवक खतरे से बाहर है. साथ ही अस्पताल परिसर में हाल खबर लेने वाले मुखिया के समर्थकों और जनप्रतिनिधियों की काफी भीड़ जुटी रही.
घटना के बाद मंगरपाल गाँव पुलिस छावनी में तब्दील
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को आपराधियों के द्वारा लगी गोली के बाद पुरा मंगरपाल पंचायत पुलिस छावनी में तब्दील हैं. घटना की खबर सुनते ही आनन फानन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवल किशोर के नेतृत्व में दरियापुर, परसा तथा दिघवारा थाना की टीम ने घटना स्थल पर पहुँच कर स्थिति को काबू में किया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुँच कर वहां आसपास के लोगों और चिन्हित जगहों का जायजा लिया तथा वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला साथ अनेकों साक्ष्य को एकत्रित किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल के जिस घर के अंदर से गोलीबारी हुई उस परिसर से दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वही समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नही हुआ था.
More Stories
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव
ससुराल आये युवक को मिला शव, जहर देकर हत्या की आशंका
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क