छपरा(सारण)। जिले के नगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवलपुर गांव में एक किशोर की गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृत किशोर की पहचान जिसके के नगरा थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव निवासी दशरथ साह के 17 वर्षीय पुत्र राजन कुमार के रूप में की गई है। उसका शव गांव स्थित खेत से बरामद किया गया है। इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को तब लगी जब सुबह में शौच के लिए बांसवाड़ी की तरफ जा रहे थे तो देखा कि खेत में किशोर का शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद उन लोगों के द्वारा इस घटना की सूचना 112 डायल कर पुलिस को दी गई।
उस दौरान घटना स्थल पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि वह मैट्रिक का छात्र था और किसी रथ वाले के यहां शादी-विवाह में भी काम करता था। सूचना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-मशरक तथा गड़खा-जलालपुर मुख्य पथ को जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस आकर्षित लोगों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है।
छेड़खानी में दोस्तों के द्वारा हत्या किए जाने की आशंका
जानकारों की माने तो राजन की हत्या छेड़खानी करने के कारण उसके दोस्तों के द्वारा ही गला दबाकर की गई है। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए नगरा थाना अध्यक्ष के द्वारा दो युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। बताते चलें कि राजन के द्वारा दोस्त किसी दोस्त की बहन के साथ छेड़खानी किया गया था। जिसको लेकर कुछ माह पहले उनके बीच मारपीट भी हुई थी और उसी विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है। वही मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
ससुराल आये युवक को मिला शव, जहर देकर हत्या की आशंका
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद