छपरा(सारण)। शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत रतनपुरा बिनटोलिया क्षेत्र से एक युवक का शव बरामद किया गया। उसकी मृत्यु का कारण जहर देकर हत्या बताया जा रहा है। मृत युवक की पहचान जिले के मांझी थाना अंतर्गत नवलपुर गांव निवासी स्वर्गीय मधेश्वर महतो के 32 वर्षीय पुत्र जयराम महतो के रूप में की गई है, जो कि अपने ससुराल छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बिनटोलिया शादी समारोह में शामिल होने आया था। इस घटना की सूचना मिलते ही उसके घर वाले भागे-भागे छपरा पहुंचे और लाश को खेत से उठाकर लाया। वही इस घटना के बाद दोनों परिवारों में मातम छाया हुआ है।
सूचना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर स्थल भेजा है, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने की प्रक्रिया की जा रही है। इस मामले में सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक की पत्नी और ससुराल वाले रोते-पीटते रहे। उसी क्रम में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच प्रायः झगड़ा हुआ करता था और उसकी पत्नी धमकी भी देती थी कि ससुराल आओगे तो जाने नहीं देंगे।
इसी क्रम में 2 दिन पूर्व वह अपने ससुराल किसी शादी समारोह को लेकर आया था, जहां आज सुबह उसका शव खेत से बरामद किया गया है। उसकी हत्या पत्नी और ससुराल वालों के द्वारा जहर देकर की गई है। वही इस घटना के संबंध में मृतक की पत्नी ने बताया कि वह बीमार थे और कैसे मौत हुई उसे जानकारी नहीं है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक के द्वारा बिसरा को रिजर्व किया गया है। जिसे जांच के लिए एफएसएल भेजा जाना है।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम