राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पूर्वोत्तर रेलवे पर ट्रेड यूनियन मान्यता हेतु चुनाव 4-6 दिसंबर 2024 को है। इसके लिए रेलवे प्रशासन द्वारा नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ आगामी मान्यता चुनाव हेतु अपना चुनावी दौरा तेज़ कर दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वाराणसी मंडल अध्यक्ष डाॅ ए एच अंसारी ने बताया कि महामंत्री विनोद कुमार राय छपरा में प्रत्येक कार्य स्थल पर डोर टू डोर रेलवे कर्मचारियों से सम्पर्क किया और पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के पक्ष में मतदान करने और भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस क्रम में छपरा में परिचालन, टीआरडी, कमर्शियल, इंजीनियरिंग, कैरेज एंड वैगन, संयुक्त क्रू लाॅबी, सिगनल एवं मेडिकल विभाग का सघन दौरा किया और रेलवे कर्मचारियों से जनसंपर्क किया। इन सभी स्थानों पर रेलकर्मियों ने अपनी समस्याओं को पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री को बताया और महामंत्री ने समस्यायों के शीध्र समाधान का आश्वासन दिया। सभी रेलकर्मियों ने एक स्वर से पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ को वोट देने का वादा किया। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने आगामी यूनियन मान्यता चुनाव के लिए रेल प्रशासन से मांग किया है कि जो कर्मचारी अपने हेडक्वार्टर से बाहर ड्यूटी कर रहे हैं तथा जो कर्मचारी बीमार चल रहे हैं उनका मतदान सुनिश्चित करने हेतु पोस्टल बैलेट उनके पते पर भेजा जाय। साथ ही दिव्यांग रेलकर्मियों का मतदान कैसे होगा इसकी व्यवस्था रेल प्रशासन सुनिश्चित करे। महामंत्री ने कहा कि जब कर्मचारियों का पास, छुट्टी आदि ऑनलाइन है तो प्रोमोशन भी रेलवे ऑनलाइन करे। पास के बदले कर्मचारी को रेलवे राशि मुहैया कराए। कर्मचारी से आठ घंटे ड्यूटी कराए। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि किसी रेलवे कर्मचारी का मतदान नहीं छुटे, इसके लिए रेल प्रशासन को मुस्तैद होना होगा। अन्यथा इसकी सारी ज़िम्मेदारी रेलवे प्रशासन की होगी। महामंत्री को रेलकर्मियों ने बताया कि उन्हें पोलिंग बूथ और मतदाता सूची की अभी तक कोई जानकारी नहीं है। रेलवे प्रशासन को रेलकर्मियों के बीच प्रचार- प्रसार करना चाहिए कि मतदान प्रक्रिया कैसे सम्पन्न कराई जाएगी। महामंत्री ने कहा कि रेलवे प्रशासन से मेरा आग्रह है चुनाव संबंधी कार्यवाही तेज़ करे और रेलवे कर्मचारियों को चुनाव की समस्त जानकारी दे, यह अति आवश्यक है। इस जनसंपर्क में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ वाराणसी मंडल अध्यक्ष डाॅ ए एच अंसारी, केन्द्रीय सहायक मंत्री एस आर सहाय, शाखा मंत्री अमिताभ गौतम, कोषाध्यक्ष प्रेम नाथ सिंह, देवेश सिंह, दीपक चौधरी, ओ पी सिंह, रवि भूषण सिंहा, एल के शर्मा, नवनीत कुमार, जी सी दूबे, धीरेन्द्र यादव, राजीव कुमार, सुबोध कुमार सिंह, संतोष कुमार, राजू कुमार, प्रतिमा कुमारी तथा काफी संख्या में रेलवे कर्मचारी मौजूद थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन